हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान अरविंद केजरीवाल द्वारा कथित तौर पर पुलिसकर्मियों के लिए 'ठुल्ला' शब्द का इस्तेमाल किया गया, वहीं इससे नाराज दिल्ली पुलिस के एक कॉन्स्टेबल ने बुधवार को मुख्यमंत्री के खिलाफ एक स्थानीय अदालत में मानहानि का मुकदमा दाखिल किया है.
गोविंद पुरी पुलिस थाने में तैनात एक कॉन्स्टेबल ने यह शिकायत दाखिल की, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि केजरीवाल की टिप्पणी से उसका अपमान हुआ है. कॉन्स्टेबल हरविंदर की ओर से कहा गया है, 'पुलिसकर्मियों के लिए ‘ठुल्ला’ जैसे अभद्र और आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल करना दिल्ली पुलिस के सभी कर्मियों को अकर्मण्य और बेकार करार देने के बराबर है. इसलिए इस शब्द से परिवार, रिश्तेदार और दोस्तों की नजरों में शिकायतकर्ता की प्रतिष्ठा धूमिल हुई है.'
लांघ दी है सभ्यता की सारी सीमा
शिकायत में यह भी कहा गया कि केजरीवाल ने समूचे दिल्ली पुलिस बल का जानबूझकर अपमान किया और इसकी वजह से अनावश्यक तरीके से दिल्ली में पुलिसकर्मी भड़के. वकील एलएन राव के जरिए दाखिल शिकायत में कहा गया, 'भारत की राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में एक संवैधानिक पद पर होने के नाते अरविंद केजरीवाल काफी प्रभावशाली हैं और आम लोगों के बीच उनकी पहुंच है. उनके शब्दों से दिल्ली पुलिस के बारे में लोगों के नजरिए पर प्रभाव पड़ता है.'
याचिका में कहा गया, 'लिहाजा पुलिसकर्मियों के लिए ‘ठुल्ला ’ जैसे अभद्र एवं आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल कर उन्होंने सभ्यता की सारी सीमाएं लांघ दी हैं.'