scorecardresearch
 

दिल्ली: कोरोना योद्धाओं को अमित शाह ने किया सम्मानित, पुलिसिंग मजबूत करने के लिए दिए पांच लक्ष्य

पुलिस हेडक्वार्टर पहुंचने के बाद अमित शाह ने सबसे पहले कोरोना के दौरान जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद वह आदर्श हॉल गए जहां उन्हें 5 मिनट की एक मूवी दिखाई गई, जिसमें बताया गया कि कोरोना काल के दौरान किस तरह से काम बदला और टेक्नोलॉजी का उपयोग बढ़ा.

Advertisement
X
दिल्ली पुलिस के अधिकारी को सम्मानित करते अमित शाह.
दिल्ली पुलिस के अधिकारी को सम्मानित करते अमित शाह.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना योद्धाओं को शाह ने किया सम्मानित
  • दिल्ली पुलिस के कामकाज की सराहना की
  • गृह मंत्री ने पुलिस थानों को दिए पांच लक्ष्य

देश के गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार (19 जनवरी, 2021) को दिल्ली पुलिस के कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने दिल्ली पुलिस को पुलिसिंग सुधारने के लिए पांच लक्ष्य भी दिए. दिल्ली पुलिस के मुख्यालय पर अमित शाह पूरे 4 घंटे मौजूद रहे. इस दौरान पुलिस सुधार के लिए उन्होंने दिल्ली के अंतर्गत आने वाले सभी थानों के लिए पांच लक्ष्य दिए.

Advertisement

दिए गए टारगेट का गृह मंत्री अमित शाह मार्च में समीक्षा करेंगे. पुलिस हेडक्वार्टर पहुंचने के बाद अमित शाह ने सबसे पहले कोरोना के दौरान जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद वह आदर्श हॉल गए जहां उन्हें 5 मिनट की एक मूवी दिखाई गई, जिसमें बताया गया कि कोरोना काल के दौरान किस तरह से काम बदला और टेक्नोलॉजी का उपयोग बढ़ा. इस दौरान अमित शाह की मौजूदगी में NFSU (National Forensic Science University के साथ MoU भी साइन किया गया. इसके अलावा एक्सिस बैंक के साथ स्वीकृति प्रस्ताव पास हुआ जिसमें पुलिसकर्मियों के बीमा प्रावधानों को बेहतर किया जाएगा.

देखें- आजतक LIVE TV

अमित शाह को कोरोना योद्धाओं पर बनी वीडियो भी दिखाई गई. अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के कई कर्मचारियों को सम्मानित भी किया. उन्होंने सिपाही अरुण, थाना पटपड़गंज (प्रवासी मजदूरों की भीड़ को संभालने के लिये) इसके अलावा उपनिरीक्षक सुनीता मान   (सेनेटरी पैड वितरण के लिए) को सम्मानित किया. इसके अलावा अमित शाह की मौजूदगी में अनुकम्पा के आधार पर नौकरी भी दी गई. दरअसल, 2020 में 190 पुलिसकर्मियों की मौत डयूटी के दौरान हुई थी, अनुकम्पा के आधार पर उनके परिवार के सदस्य को नौकरी दी गई. इस दौरान अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के कई अभियानों को सराहा और पुलिस के कामकाज की तारीफ की.

Advertisement

गृह मंत्री अमित शाह कहा कि, दिल्ली में हुए दंगों से व्याप्त परिस्थिति को पुलिस ने जिस तरह से हैंडल किया वह प्रशंसनीय है. उन्होंने कहा कि, ''लॉकडाउन के दौरान  प्रवासी मजूदरों के पलायन की समस्या हो, या अभी किसान आंदोलन को जिस तरह शांतिपूर्ण तरीके से हैंडल किया और आंदोलनकारियों के साथ चर्चा कर समन्वय स्थापित किया है. इन तमाम चुनौतियों को दिल्ली पुलिस ने बखूबी निभाया इसलिए अंतिम रैंक के जवान और कांस्टेबल तक को बधाई देता हूँ.''

की कोरोना काल में काम की तारीफ

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, ''जो काम दिल्ली पुलिस ने कोरोना काल में किया है दिल्ली पुलिस का जब भी इतिहास लिखा जाएगा ये प्रकरण स्वर्णिम अक्षरों से अंकित किया जाएगा. दिल्ली पुलिस के लगभग 7 हजार 6 सौ 67 जवान कोरोना पॉजिटिव हुए. 30 की मौत हुई, बावजूद इसके दिल्ली पुलिस हमेशा ड्यूटी पर तैनात रही, कानून व्यवस्था से लेकर लॉकडाउन का पालन करवाना, बुजुर्गों तक खुद जाकर दवा  देना, गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाना, गरीब मजदूर को खाना खिलाना ये सब कुछ दिल्ली पुलिस ने किया. हर जगह दिल्ली पुलिस नजर आई.''

 

Advertisement
Advertisement