दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच (Delhi Police Crime Branch) ने कुख्यात गैंगस्टर कर्मबीर उर्फ काजू को गिरफ्तार किया है. कर्मबीर जेल में बंद टिल्लू ताजपुरिया को कोर्ट पेशी के दौरान मारने की साजिश रच रहा था. साथ ही गोगी गैंग का सदस्य रोहित मोई हरियाणा जेल में बंद है, उसको छुड़ाने की फिराक में था. लेकिन इंटर स्टेट सेल ने इस कुख्यात अपराधी को महरौली फार्म हाउस से गिरफ्तार कर लिया. कुख्यात गैंगस्टर कर्मबीर पर हरियाणा और दिल्ली में हत्या, हत्या का प्रयास और डकैती जैसे 17 आपराधिक मामले दर्ज है.
क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट सीपी धीरज कुमार ने बताया कि गैंगस्टर कर्मबीर इन दिनों दिल्ली में छिपा हुआ था और टिल्लू ताजपुरिया की कोर्ट में पेशी का इंतजार कर रहा था कि जिस दिन टिल्लू की कोर्ट में पेशी होगी, उसी दिन टिल्लू को मौत के घाट उतार दिया जाएगा. लेकिन क्राइम ब्रांच ने इसके मंसूबों पर पानी फेर कर कर्मबीर को महरौली के फार्म हाउस से पिस्टल समेत गिरफ्तार कर लिया.
क्राइम ब्रांच के डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने बताया कि पुलिस ने जब कर्मबीर का इतिहास खंगालना शुरू किया तो उनके भी होश उड़ गए. कर्मबीर मंडौती गैंग और राजेश बावरिया गैंग का हाथ थाम अपराध की दुनिया में दाखिल हुआ था. कर्मबीर एक हत्या के मामले में जेल में बंद था और अक्टूबर 2020 में एक महीने की पैरोल पर बाहर आया था. कर्मबीर पैरोल जम्प कर पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया था. उसके बाद कर्मबीर ने बहादुरगढ़ और झज्जर मे 4 बड़ी वारदातों को अंजाम दिया.
इन वारदातों के बाद ही कर्मबीर का नाम पुलिस की वांटेड लिस्ट मे दर्ज हो गया था. हरियाणा पुलिस ने अक्टूबर 2021 में कर्मबीर को सरेंडर करने को कहा था, लेकिन उसने पिस्टल निकाल पुलिस टीम पर फायरिंग की और मौके से फरार हो गया. कर्मबीर की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि गोगी गैंग का एक बदमाश रोहित मोनी हरियाणा जेल की में बंद है और वह उस दिन का इंतजार कर रहा था कि कब रोहित की हरियाणा कोर्ट में पेशी हो और उसको कोर्ट रूम से भगाया जा सके.