दिल्ली पुलिस अब ऐसे लॉबीस्ट और कंसल्टेंट्स का पर्दाफाश करने में लगी हुई है, जो नोटबंदी के बाद पुराने नोट के बदले नए नोट देने का काम कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शनिवार को कई इलाकों में छापेमारी की और इस दौरान एक लॉ फर्म से नए और पुराने नोटों में 13.65 करोड़ रुपये जब्त किए. 7 करोड़ की कीमत वाले 1,000 के नोट, 3 करोड़ की कीमत वाले 100 रुपये के नोट जबकि बाकी 50 और 500 रुपये के नोट हैं.
पुलिस ने ग्रेटर कैलाश स्थित टी एंड टी लॉ फर्म पर रेड मारकर करीब 13.65 करोड़ रुपये बरामद किए. दिल्ली के एसिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस संजय सेहरावत ने बताया कि रेड के दौरान करीब करोड़ों रुपये जब्त किए गए, जिनमें से ढाई करोड़ रुपये नए नोटों में हैं.
#UPDATE We found around 10 crore rupees out of which 2.5 crore is in new currency:Sanjay Sehrawat,ACP #Delhi pic.twitter.com/lZ2mzVfi7H
— ANI (@ANI_news) December 10, 2016
गौरतलब है कि रोहित टंडन की टी एंड टी लॉ फर्म पर इनकम टैक्स विभाग ने 6 अक्टूबर को छापा मारा था. सूत्रों के मुताबिक टंडन ने 125 करोड़ रुपये की संपत्ति का खुलासा किया था. टंडन ने रुइया परिवार से एक बंग्ला भी खरीदा था.
क्राइम ब्रांच ने गुड़गांव, आश्रम और ग्रेटर कैलाश में छापा मारा, जिससे करोड़ों रुपये के नए और पुराने नोट बरामद किए गए हैं.