scorecardresearch
 

उपलब्ध ही नहीं है दिल्ली पुलिस की साइबर सेल का नंबर

हमारे-आपके किसी के साथ भी साइबर धोखाधड़ी होती है तो उससे निपटने के लिए पुलिस विभाग में एक साइबर सेल बनाया जाता है. किन आप साइबर सेल का फोन नंबर मिलाएं तो दूसरी तरफ से जवाब आता है, 'This telephone Number does not exist.' अब आपके पास क्या रास्ता है, है भी या नहीं..

Advertisement
X

हमारे-आपके किसी के साथ भी साइबर धोखाधड़ी होती है तो उससे निपटने के लिए पुलिस विभाग में एक साइबर सेल बनाया जाता है. जाहिर है दिल्ली पुलिस खुद को देश की सबसे अच्छी पुलिस कहती है तो यहां भी साइबर सेल होना ही चाहिए और है भी. इनका काम ईमेल पर धोखाधड़ी, फोन पर धोखाधड़ी, अश्लील मैसेज या तस्वीरें मिलने, अश्लील कॉल मिलने, ब्लैंक कॉल आने आदि-आदि मामलों को सुलझाना है. लेकिन आप साइबर सेल का फोन नंबर मिलाएं तो दूसरी तरफ से जवाब आता है, 'This telephone Number does not exist.' अब आपके पास क्या रास्ता है, है भी या नहीं...

Advertisement

दरअसल मंगलवार को मुझे +4717399676 और +1875945 इन दो नंबरों से करीब 15 मिनट तक लगातार एक के बाद एक कॉल आए. दोनों नंबर अनजाने थे और किसी दूसरे देश से थे, इसलिए मैं बार-बार काटता रहा. लेकिन इन दो नंबरों से बारी-बारी लगातार कॉल आते रहे, जो 15 मिनट बाद थमे. इस बीच गलती से मैंने एक बार फोन उठा भी लिया, लेकिन 6 सेकेंड के बाद काट दिया. घर आकर जब मैंने इंटरनेट पर इन नंबरों के बारे में जांच की तो +4717399676 यह नंबर नॉर्वे का और +1875945 नंबर अमेरिका का निकला. क्योंकि मेरा कोई जानकार इन दोनों देशों में नहीं रहता तो मुझे लगा यह साइबर अपराधी हो सकते हैं.

मैंने तुरंत दिल्ली पुलिस के हेल्पलाइन 100 नंबर पर कॉल करके साइबर सेल के फोन नंबर की मांग की. हेल्पलाइन से मुझे साइबर सेल का जो नंबर दिया गया वह 011-27348398 था. जब मैंने इस नंबर पर कॉल किया तो सामने से ऑटोमेटेड आवाज आई 'This Telephone No. does not exist' मतलब यह टेलीफोन नंबर उपलब्ध ही नहीं है. अब मुझे समझ नहीं आ रहा कि दिल्ली में साइबर सेल ही नहीं है या पुलिस हेल्पलाइन के पास उसका नंबर नहीं है. इसके अलावा दिल्ली पुलिस की वेबसाइट www.delhipolice.nic.in पर भी इससे संबंध‍ित कोई जानकारी मुझे नहीं मिली.

Advertisement

गनीमत ये है कि मेरे पास हेल्पलाइन पर की गई कॉल और साइबर सेल के फोन नंबर पर की गई दोनों कॉल की रिकॉर्डिंग है. अत: यह आपके लिए पेश कर रहा हूं. अगर आपके पास साइबर सेल का फोन नंबर हो तो कृपया कमेंट बॉक्स में शेयर करें. अगर दिल्ली पुलिस कमिश्नर का नंबर हो तो उनसे कहें कि कृपया साइबर सेल को एक फोन नंबर तो लगाकर दे ही दें.

ऑडियो: 100 नंबर पर किए गए कॉल की रिकॉर्डिंग

ऑडियो: साइबर सेल के फोन नंबर का हाल

Advertisement
Advertisement