scorecardresearch
 

DCP ने साइकिल से की पेट्रोलिंग, महिलाओं और लड़कियों को समझायी ये बात

पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज और संजय झील में दिल्ली पुलिस के DCP से लेकर पूरे इलाके के पुलिस अधिकारी साइकल से गश्त करते नजर आए. करीब 3 घण्टे की गश्त में पार्क में घूम रही महिला और लड़कियों को बताया गया कि पार्क में अकेला ना घूमें.

Advertisement
X
दिल्ली पुलिस के DCP और अन्य अध‍िकारी
दिल्ली पुलिस के DCP और अन्य अध‍िकारी

Advertisement

पूर्वी दिल्ली के पटपतगंज और संजय झील के पार्क में बढ़ते अपराध को कम करने के लिए दिल्ली पुलिस ने साइकल से गश्त किया. पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज और संजय झील में दिल्ली पुलिस के DCP से लेकर पूरे इलाके के पुलिस अधिकारी साइकल से गश्त करते नजर आए. करीब 3 घण्टे की गश्त में पार्क में घूम रही महिला और लड़कियों को बताया गया कि पार्क में अकेला ना घूमें और कोई अनजान शख्स छेड़खानी करता है तो तुरंत 100 नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दें. DCP का कहेना है जिस तरह से पार्क में अपराध बढ़ गया है उसे लगाम लगाने के लिए पार्क में पेट्रोलिंग भी जरूरी है.

हाल ही में पार्क में हुई घटनाएं

16 सितंबर को 17 और 18 वर्ष की दो लड़कियों से ‘अमन विहार’ पार्क के पास 5 युवकों ने गैंगरेप किया और युवतियों के साथियों द्वारा विरोध करने पर उन्हें बुरी तरह पीटा.

Advertisement

14 फरवरी 2017 की रात को रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में स्थित प्रसिद्ध ‘जापानी पार्क’ में 2 युवकों की छुरों से ताबड़तोड़ वार करके हत्या कर दी गई.

19 फरवरी को दक्षिणी दिल्ली में हौज खास के निकट ‘डियर पार्क’ में एक व्यक्ति ने 26 वर्षीय महिला से बलात्कार करने के अलावा उसका आईफोन और रुपए-पैसे लूट लिए.

5 अप्रैल की शाम को उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में स्थित अशोक विहार में डी.डी.ए. के पार्क ‘पिकनिक हट’ में बदमाशों ने 45 वर्षीय पत्रकार अपर्णा कालरा पर हमला करके उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया. अपर्णा के शरीर पर अनेक घाव आए.

हाल ही में 16 दिसंबर को राजधानी के शालीमार बाग इलाके के एक पार्क में 3 लड़कों ने 16 साल की लड़की से गैंगरेप किया. उन्होंने पहले लड़की व उसके दोस्त को बुरी तरह पीटा फिर ज़बरदस्ती सुनसान जगह पर ले जाकर रेप किया और फरार हो गए. वारदात की जानकारी लगने पर शालीमार बाग पुलिस पीड़िता को अस्पताल ले गई.

पीड़िता के बयान पर मारपीट, अगवा करने व गैंगरेप समेत पास्को की धारा में केस दर्ज किया है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों का पता लगाने में जुटी है.

Advertisement
Advertisement