
दिल्ली पुलिस ने कोरोना की वजह से पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए किसान घाट पर आने की अनुमति नहीं दी गई है. राष्ट्रीय लोक दल ने पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती के अवसर पर किसान घाट जाने की अनुमति मांगी थी जिसे पुलिस की ओर से ठुकरा दिया गया.
राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) ने 16 दिसंबर को पत्र के जरिए दिल्ली पुलिस से 23 दिसंबर को किसान घाट पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पित करने की अनुमति मांगी थी. राष्ट्रीय लोक दल की ओर से यह अनुमति सुबह साढ़े 7 बजे से साढ़े 10 बजे के लिए मांगी गई थी.
हालांकि दिल्ली पुलिस ने यह अनुमति देने से इनकार कर दिया. पुलिस की ओर से जारी पत्र में कोरोना संकट को देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस का हवाला देते हुए अनुमति देने से इनकार कर दिया गया.
चौधरी चरण सिंह देश के पांचवें प्रधानमंत्री थे और वह 28 जुलाई 1979 को प्रधानमंत्री बने थे. हालांकि वह इस पद पर करीब 6 महीने ही रह सके और 14 जनवरी 1980 तक इस पद पर रहे. चरण सिंह के बेटे चौधरी अजित सिंह राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष हैं.