दिल्ली पुलिस ने मुखर्जीनगर थाना इलाके में तीन लड़कियों के शारीरिक शोषण की कोशिश करने के मामले में 2 पुलिसवालों को रविवार को बर्खास्त कर दिया.
दिल्ली पुलिस ने कॉन्स्टेबल अमित तोमर और गुरजिंदर सिंह को बर्खास्त करके यह संदेश देने की कोशिश की है कि अगर कोई पुलिसकर्मी भी महिलाओं या बच्चियों के साथ ज्यादती की कोशिश करेगा, तो उसके साथ कोई मुरव्वत नहीं की जाएगी.
वारदात कुछ इस तरह हुई. पीड़ित लड़की दो अन्य लड़कियों के साथ विकासपुरी पुलिस लाइन के पास टहल रही थी, तभी कॉन्स्टेबल अमित तोमर ने उन्हें उठाया और किंग्सवे कैंप में अपने दोस्त के यहां कुछ पैसे देने का लालच देकर ले गया. कमरा कॉन्स्टेबल गुरजिंदर सिंह का था, जो पहले से वहां मौजूद था. दोनों ने लड़कियों के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. लड़की की चीख सुनकर पास ही कमरे में मौजूद बाकी 2 लड़कियों ने मदद के लिए शोर मचाना शुरू कर दिया.
वारदात पुलिस लाइन में हो रही थी, इसलिए आवाज सुनकर दूसरे पुलिसवालों ने बच्चियों को बचाया. पीड़ित लड़की का बयान लेने के बाद बाबू जगजीवन राम अस्पताल में उसका मेडिकल टेस्ट कराया गया. 'संपूर्णा' नाम के एनजीओ की मदद से केस दर्ज किया गया.
मामले की जांच के लिए एक स्पेशल टीम बनाई गई है. एक हफ्ते में चार्जशीट दाखिल करने के लिए ठोस कदम उठाए गए.