scorecardresearch
 

दिल्ली: DTC बसों को वापस बुलाने पर भड़की BJP, CM केजरीवाल को बताया अराजकतावादी

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली पुलिस की ड्यूटी में भेजी गईं DTC बसों को डिपो में तुरंत लौटने के निर्देश पर बवाल शुरू हो गया है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने केजरीवाल सरकार के फैसले का विरोध किया है.

Advertisement
X
दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर खड़ी की गई DTC बस (फोटो-PTI)
दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर खड़ी की गई DTC बस (फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • DTC बसों पर केजरीवाल के आदेश पर बवाल
  • बीजेपी के कई नेताओं ने किया फैसले का विरोध

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली पुलिस की ड्यूटी में भेजी गईं DTC बसों को डिपो में तुरंत लौटने के निर्देश पर बवाल शुरू हो गया है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने केजरीवाल सरकार के फैसले का विरोध किया है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि इस फैसले से केजरीवाल सरकार ने अपनी अराजकतावादी मानसिकता ज़ाहिर की है.

Advertisement

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने पहले भी दिल्ली पुलिस के जवानों को ठुल्ला कहकर अपमान किया था, उन्हें दिल्ली वालों की सुरक्षा की कोई परवाह नहीं है. पंजाब में चुनावी जीत के लिए दिल्ली वालों की सुरक्षा ताक पर रखी गई है. ये आम आदमी पार्टी नहीं अरविंद अराजक पार्टी बन गई है.

वहीं, बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि भारत में पृथ्वी राज चौहान से लेकर एपीजे कलाम तक बहादुर देशभक्तों का इतिहास रहा है और जयचंद का इतिहास भी रहा है. अरविंद केजरीवाल द्वारा पुलिस को डीटीसी बस सेवाओं से वंचित करने की हालिया कार्रवाई एक ऐसा मामला है जो उनकी अराजकतावादी नीति को दिखाता है.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि दिल्ली पुलिस से 600 से अधिक डीटीसी बसों को वापस लेने का आदेश दिल्ली के मुख्यमंत्री का अराजकतावादी दृष्टिकोण है. इन बसों का इस्तेमाल दिल्ली पुलिस के जवानों को ले जाने के लिए किया जा रहा है. क्या ये जवान दिल्ली के निवासी नहीं हैं?

Advertisement

वहीं, बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट करके कहा, 'जो ‘आम आदमी’ अपने गुरु का न हुआ, अपने दोस्तों का न हुआ वो दिल्ली का कैसे हो सकता है! पुलिस से बसें वापिस लेने का एक ही मकसद है - दिल्ली जले तो पंजाब में वोट मिले! #KejriwalWantsAnarchy'

दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना का कहना है की केजरीवाल का यह ऑर्डर निकलना दिखाता है, वो किस हद्द तक राजनीति में नीचे जा सकते हैं. किसानों को साथ दिखने के चक्कर में दिल्ली पुलिस की सुरक्षा के साथ भी खिलवाड़ कर सकते हैं. जब भी इस तरह का कोई सरकारी आदेश होता है तो वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए समय दिया जाता है, लेकिन यहां तुरंत प्रभाव से जिस तरह आदेश को लागू किया गया, लगता है कि दाल में कुछ काला है, कहीं कोई साज़िश तो नहीं रची जा रही है.

(रिपोर्ट- राम किंकर सिंह)

 

Advertisement
Advertisement