दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद रोहिणी के बेगमपुर इलाके से तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को पैर में गोली लगी है. ये बदमाश अपनी कार से जा रहे थे.
पुलिस ने बताया कि कुछ बदमाशों के एक कार में बेगमपुर आने का इनपुट मिला था, जिसके बाद जिला पुलिस ने ट्रैप लगाया और बदमाशों के आने पर उन्हें रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने रुकने के बजाए पुलिस टीम पर भी फायरिंग कर दी.
बदमाशों द्वारा फायरिंग के बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. कई राउंड गोलियां चलीं. इस दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है. मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, जिन पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.