दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसके बाद पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल भी हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह मुठभेड़ रोहिणी इलाके में हुई.
यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने इस साल अब तक 51 लोगों को किया गिरफ्तार, कई अपराधों में संलिप्तता का खुलासा
पुलिस सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को एक बड़े गैंग शूटर्स के मूवमेंट की जानकारी मिली थी. जानकारी के बाद पुलिस ने रोहिणी के बेगमपुर इलाके में ट्रैप लगाया था. जब शूटर्स वहां पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें सरेंडर करने को कहा, लेकिन आरोप है कि उन्होंने पुलिस टीम पर गोली चलाई और भागने की कोशिश की.
यह भी पढ़ें: ऑटो से डकैती करने निकले बदमाश, पुलिस ने रोका तो बढ़ाई स्पीड, मुठभेड़ के बाद हुए गिरफ्तार
जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी और बदमाश को गोली लग गई और वह घायल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने घायल बदमाश सहित 3 को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर रही है. पुलिस का दावा है आरोपियों से पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.