scorecardresearch
 

AAP नेता दिलीप पांडे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

दिल्ली पुलिस ने AAP नेता दिलीप पांडे के खिलाफ एक पुलिस वैन के ड्राइवर पर हमला करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की. उस वैन चालक पर पांडे ने आरोप लगाया था कि उसने उन्हें कुचलने की कोशिश की थी.

Advertisement
X
दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस ने AAP नेता दिलीप पांडे के खिलाफ एक पुलिस वैन के ड्राइवर पर हमला करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की. उस वैन चालक पर पांडे ने आरोप लगाया था कि उसने उन्हें कुचलने की कोशिश की थी.

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि पुलिस दिलीप पांडे के शिकायत दर्ज कराने के बाद वैन के चालक आजाद सिंह के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज करने पर विचार कर रही है. AAP ने तुरंत उस घटना को पांडे की हत्या करने के प्रयास के रूप में पेश किया था.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘आजाद सिंह द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर दिलीप पांडेय और AAP के अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. आजाद सिंह राजेंद्र नगर थाने में पुलिस वैन चला रहे थे.’

आजाद सिंह ने किंग्सवे कैंप में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा कि वह दूसरे वैन को जगह देने के लिए वाहन घुमा रहे थे कि तभी यह एक ढलान पर आगे बढ़ गई. शिकायत में कहा गया, ‘इसके बाद, वाहन के आगे खड़े लोगों ने उनपर कुचलने का आरोप लगाया. कुछ AAP कार्यकर्ताओं ने उन्हें बाहर खींचा और उनकी पिटाई की.’

Advertisement

शिकायत में कहा गया है कि बाद में एक पुलिस इंस्पेक्टर ने उन्हें बचाया और अस्पताल ले गए. उनकी छाती और दाहिने हाथ में चोट आई थी. पांडेय ने कहा, ‘वैन मुझे कुचलने जा रही थी जिसके लिए मैंने शिकायत दर्ज कराई है. लेकिन जिस व्यक्ति ने मुझे कुचलने का प्रयास किया, उसने मेरे खिलाफ ही प्राथमिकी दर्ज करा दी है.’

इससे पहले दिन में AAP नेताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और इस मामले को उठाया. AAP के वरिष्ठ नेताओं- कुमार विश्वास, संजय सिंह, आशुतोष, दुर्गेश पाठक और पांडेय ने मंगलवार की रात को हुई घटना का वीडियो सौंपा.

विश्वास ने कहा, ‘उन्होंने (राजनाथ) ने हमसे कहा कि उन्हें इस मामले की मीडिया के जरिए जानकारी है और वह इस संबंध में अधिकारियों से बात करेंगे.’ उधर, AAP ने केंद्र सरकार पर उपराज्यपाल के कार्यालय के जरिए दिल्ली की जनता के लोकतांत्रिक जनादेश को महत्वहीन करने का प्रयास करने का आरोप लगाया.

पार्टी की प्रतिक्रिया AAP सरकार और उपराज्यपाल के बीच स्वाति मालीवाल को दिल्ली महिला आयोग का प्रमुख नियुक्त किए जाने को लेकर खींचतान के बीच आई है. पार्टी ने एक वक्तव्य में कहा, ‘उपराज्यपाल कार्यालय ने केंद्र सरकार के निर्देश पर दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति को विफल करने का प्रयास किया है.’

Advertisement

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement