दिल्ली पुलिस ने उबर कैब सर्विस के ड्राइवर शिवकुमार यादव के खिलाफ 27 वर्षीय महिला से रेप के मामले में बुधवार को आरोप पत्र दाखिल कर दिया है. पुलिस ने दिल्ली की एक अदालत में महानगर दंडाधिकारी अजय कुमार मलिक के समक्ष दाखिल चार्जशीट में शिवकुमार यादव को रेप , अपहरण और जान से मारने की धमकी देने समेत कई मामलों में आरोपी बनाया है.
अदालत ने आरोप पत्र पर संज्ञान लेने के लिए 2 जनवरी 2015 की तारीख तय की है. यादव पर पांच दिसंबर की रात गुड़गांव से उत्तरी दिल्ली के इंद्रलोक स्थित अपने घर वापस आ रही महिला के साथ रेप करने का आरोप है. जांच के दौरान पता चला कि आरोपी ड्राइवर का आपराधिक रिकॉर्ड है और वह रेप के एक अन्य मामले में भी आरोपी था.
जांच के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि यादव ने 2011 में दक्षिणी दिल्ली में इसी तरह से एक रेप की वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में वह सात माह तक तिहाड़ जेल में भी रहा था. यादव तीन बच्चों का पिता है. बाद में पीड़िता द्वारा मामला वापस लिए जाने पर उसे रिहा कर दिया गया था. पुलिस ने कहा कि ड्राइवर ने पांच दिसंबर की रात को तकरीबन 10-10:15 बजे महिला को दक्षिणी दिल्ली के वसंत विहार इलाके से टैक्सी में बैठाया था, उस दौरान वह शराब के नशे में था.
-इनपुट भाषा से