दिल्ली में मई 2022 में हुए चर्चित श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड में पुलिस ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है. इस सप्लीमेंट्री चार्जशीट में डिजिटल और फॉरेंसिक साक्ष्य भी शामिल किए गए हैं. दिल्ली पुलिस की ओर से दाखिल सप्लीमेंट्री चार्जशीट 3,000 से ज्यादा पन्नों की है. इसमें आफताब पूनावाला की सर्च हिस्ट्री शामिल है, जो घटनाक्रम से मेल खाती है.
दिल्ली पुलिस की इस सप्लीमेंट्री चार्जशीट में जांच के दौरान एकत्र किए गए कई डिजिटल और फॉरेंसिक साक्ष्य शामिल हैं. डिजिटल साक्ष्य में आफताब पूनावाला की गूगल लोकेशन हिस्ट्री शामिल है. यह उन जगहों पर उसकी यात्रा से मेल खाती है, जहां उसने श्रद्धा के शव के टुकड़े करने के बाद उसके अंगों को फेंका था.
इसमें श्रद्धा वॉकर के फोन की गूगल लोकेशन भी शामिल है और यह भी दिखाया गया है कि कैसे फोन दो बार बॉम्बे पहुंचा और जब आफताब को पूछताछ के लिए बुलाया गया, तो उसकी हिस्ट्री गायब हो गई. चार्जशीट में डिजिटल साक्ष्यों के बारे में विस्तृत रिपोर्ट भी शामिल है, जिसमें आफताब पूनावाला द्वारा "फ्लेयर गन" के इस्तेमाल के बारे में सर्च हिस्ट्री भी शामिल है.
उसकी अन्य सर्च हिस्ट्री भी सामने आई घटनाओं से मेल खाती है. करीब 3000 पेज की दिल्ली पुलिस की यह चार्जशीट मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अविरल शुक्ला के समक्ष साकेत कोर्ट में दायर की गई है.
डेटिंग ऐप से मिले थे दोनों
बताते चलें कि मुंबई में जन्मी श्रद्धा वॉल्कर मलाड में एक मल्टीनेशनल कंपनी के कॉल सेंटर में जॉब करती थीं. इस दौरान एक डेटिंग ऐप Bumble के जरिए वह आफताब अमीन पूनावाला से मिली और दोनों में प्यार हो गया. फिर दोनों एक ही कंपनी में जॉब करने लगे और लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे. हालांकि, श्रद्धा के परिवार वाले इस रिलेशनशिप के खिलाफ थे.
2022 में श्रद्धा और आफताब दिल्ली चले गए और महरौली के छतरपुर इलाके में किराए के एक फ्लैट में साथ रहने लगे. इसके बाद मई 2022 में शादी को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ. इसके बाद आफताब ने श्रद्धा की निर्मम हत्या कर दी और इसके शव के 35 टुकड़े कर दिए.
आफताब ने कटे हुए शरीर के टुकड़ों को घर के रेफ्रिजरेटर में रख दिया था, ताकि लाश से बदबू न फैले. इसके बाद वह हर रोज रात 2 बजे के आसपास श्रद्धा के शरीर के टुकड़ों को नजदीक के जंगल में अलग अलग जगहों पर फेंकता रहा. घटना की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस ने शव के 13 टुकड़े बरामद कर लिए थे.
ऐसे खुला था मर्डर का केस
श्रद्धा वॉल्कर के एक दोस्त ने उसके पिता को बताया कि बहुत दिनों से श्रद्धा से कॉन्टैक्ट नहीं हो पा रहा है. ऐसे में श्रद्धा के पिता को शक हुआ और उन्होंने मुंबई पुलिस थाने में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई. मुंबई पुलिस ने आफताब से दो बार पूछताछ की और श्रद्धा की कॉल डिटेल्स की भी जांच की.
इस दौरान पता चला कि श्रद्धा का फोन मई 2022 से बंद है. मुंबई पुलिस को आफताब पर शक हुआ, तो उसने दिल्ली के महरौली पुलिस स्टेशन में घटना की जानकारी साझा की. बाद में दिल्ली पुलिस ने आफताब के घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया था.