scorecardresearch
 

तनी बंदूकें, निशाने पर दुश्मन, दिल्ली पुलिस का रोमांचक ट्रेनिंग सेशन

दिल्ली में सभी देशों के दूतावास भी है, इसलिए दिल्ली पुलिस के सामने चुनौतियां ज्यादा है. जवानों को एडवांस ट्रेनिंग दी जा रही है कि कैसे आतंकियों से मुकाबला करना है. जवानों को सिचुएशन के हिसाब से ट्रेनिंग दी जा रही है.

Advertisement
X
दिल्ली पुलिस का ट्रेनिंग सेशन (फोटो-आजतक)
दिल्ली पुलिस का ट्रेनिंग सेशन (फोटो-आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फ्रांस में आतंकी हमले के बाद पुलिस की एडवांस ट्रेनिंग
  • फायरिंग प्रैक्टिस में आतंकियों से निपटने की ट्रेनिंग
  • दिल्ली में मौजूद हैं कई देशों के दूतावास

फ्रांस और ऑस्ट्रिया में आतंकी हमले के बाद दिल्ली पुलिस बेहद सतर्क है. चूंकि दिल्ली में सभी देशों के दूतावास हैं, इसलिए यहां चौकसी लाजिमी है. सतर्कता के अलावा दिल्ली पुलिस संभावित खतरे से निपटने के लिए ट्रेनिंग ले रही है. दिल्ली पुलिस लाइन में पुलिस जवानों ने एडवांस ट्रेनिंग की. इस दौरान जवानों ने फायरिंग की प्रैक्टिस की और आतंक की चुनौतियों से निपटने के गुर सीखे. 

Advertisement

दिल्ली के पुलिस लाइन में नए सिरे से दिल्ली पुलिस के जवानों को आतंकी हमले का सामना करने की ट्रेनिंग दी गई. बता दें कि दिल्ली में हमेशा से आतंकी हमले का खतरा रहता है. फ्रांस और ऑस्ट्रिया में टेरर अटैक के बाद दिल्ली अलर्ट पर है.

चूंकि दिल्ली में सभी देशों के दूतावास भी है, इसलिए दिल्ली पुलिस के सामने चुनौतियां ज्यादा है. जवानों को एडवांस ट्रेनिंग दी जा रही है कि कैसे आतंकियों से मुकाबला करना है. जवानों को सिचुएशन के हिसाब से ट्रेनिंग दी जा रही है. जैसे अगर ऊंची बिल्डिंग में आतंकी दाखिल होते हैं तो वहां मुकाबला कैसे करना है. 

देखें: आजतक LIVE TV

इस बाबत दिल्ली के पुलिस जवानों को ट्रेनिंग दी जा रही है. इसकी शुरुआत साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट इलाके के जवानों की ट्रेनिंग से शुरू हुई.

Advertisement

डीसीपी आर पी मीणा ने आज तक को बताया कि एन्टी टेरर यूनिट को आतंकी हमले की ट्रेनिंग तो दी ही जाती है, लेकिन हमारी कोशिश है कि लोकल पुलिस को भी दक्ष बनाया जाए. क्योंकि लोकल पुलिस किसी भी आतंकी वारदात में सबसे पहली रिस्पांडर होती है. इसलिए इन्हें ट्रेनिंग दी जा रही है और तैयार किया जा रहा है. 

Advertisement
Advertisement