scorecardresearch
 

दरिंदे ने 'गुड़िया' को मृत जानकर छोड़ा था: पुलिस

जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही पांच साल की 'गुड़िया' के साथ दुष्कर्म करने वाला दरिंदा यह सोचकर बिहार भाग गया था कि 'गुड़िया' मर चुकी है. पुलिस ने शनिवार को यह बात कही.

Advertisement
X

Advertisement

जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही पांच साल की 'गुड़िया' के साथ दुष्कर्म करने वाला दरिंदा यह सोचकर बिहार भाग गया था कि 'गुड़िया' मर चुकी है. पुलिस ने शनिवार को यह बात कही.

शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए आरोपी को बिहार से दिल्ली लाया जा रहा है. दिल्ली के पुलिस उपायुक्त प्रभाकर ने बताया कि दिल्ली और बिहार पुलिस की एक टीम द्वारा बीते शुक्रवार को 22 वर्षीय आरोपी मनोज कुमार को मुजफ्फरपुर के भरथुवा गांव से गिरफ्तार किया गया.

पुलिस उपायुक्त ने कहा, 'हमने आरोपी मनोज का ट्रांजिट हासिल कर लिया है, उसे पूछताछ के लिए दिल्ली लाया जा रहा है. आरोपी से शुरुआती पूछताछ और मेडिको लीगल केस रिपोर्ट (एमएलसी) से पता चला है कि उसने पीड़ित बच्‍ची को मृत सोचकर छोड़ा था. पीड़ित बच्ची 40 घंटे से ज्यादा समय तक कमरे में बंद रही थी.

Advertisement

घटना का क्रमवार विवरण देते हुए प्रभाकर ने बताया कि मनोज 15 अप्रैल को रात साढ़े आठ बजे स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस से दिल्ली छोड़कर चला गया और बिहार में अपने ससुर के घर 17 अप्रैल को पहुंचा. जहां से उसे शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि मनोज के दो भाई और चार बहनें हैं जो बिहार में रहते हैं. वह अपने पिता के साथ 15 साल पहले दिल्ली आया था और तब से यही रह रहा था.

पुलिस उपायुक्त प्रभाकर ने बताया कि आरोपी मनोज के पिता पूर्वी दिल्ली के पुराने सीलमपुर इलाके में एक जूस की दुकान चलाते हैं, जबकि मनोज एक कपड़ा कारखाने में अस्थाई श्रमिक के रूप में काम करता था.

पुलिस ने बताया कि बच्ची का अपहरण 15 अप्रैल को किया गया और पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर में एक मकान के तल मंजिले पर स्थित एक कमरे में दो दिनों तक बिना भोजन-पानी के बंधक बनाकर रखा गया, आरोपी उसी कमरे में रहता था. पीड़ित बच्ची का परिवार भी उसी इमारत में रहता है.

पांच साल की मासूम बच्ची के साथ कई बार दुष्कर्म किया गया. घटना का खुलासा तब हुआ, जब एक पड़ोसी ने बच्ची की चीख को सुना और फिर उसके परिवारवालों को सूचित किया. वह जिस कमरे में बंद थी उसके दरवाजे को तोड़कर बच्ची को बाहर निकाला गया.

Advertisement
Advertisement