दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शातिर हथियारों के तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसने पिछले 7 सालों में दिल्ली और एनसीआर के गैंगस्टर्स को 200 से ज्यादा सोफिस्टिकेटेड पिस्टल सप्लाई किए हैं. पुलिस के मुताबिक पकड़ में आया मनीष पांडे बेहद शातिर तस्कर है. पुलिस ने मनीष और उसके दो साथियों को दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार कर उनके पास से 10 पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं. यह सारे हथियार मनीष को पंजाब के खतरनाक गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया तक पहुंचाने थे.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को 26 अप्रैल को जानकारी मिली कि अवैध हथियारों की एक बड़ी खेप के साथ एक तस्कर दिल्ली आ रहा है. इस जानकारी के बाद दिल्ली पुलिस ने मिलेनियम पार्क के पास ट्रैप लगाकर मनीष पांडे नाम के एक शातिर तस्कर को सात पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में मनीष ने बताया कि यह सभी पिस्टल वह मध्य प्रदेश से लेकर आ रहा था और आगे वह इसे नोएडा में पंजाब के गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया गैंग के एक बदमाश को देने वाला था.
जग्गू भगवानपुरिया गैंग से जुड़ा है मामला
मनीष ने पूछताछ में आगे पुलिस को बताया कि दरअसल पिछली बार जो हथियार उसने जग्गू भगवानपुरिया गैंग को सप्लाई किए तो उसमें दो पिस्टल की क्वालिटी ठीक नहीं थी जिसे वापस करने के लिए जग्गू भगवानपुरिया गैंग का एक मेंबर नोएडा आया हुआ है, और वहीं पर ठहरा हुआ है. इस जानकारी के बाद दिल्ली पुलिस की टीम में नोएडा में रेड करके जग्गू भगवानपुरिया गैंग के बदमाश प्रदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने प्रदीप के पास से तीन पिस्टल बरामद की।
पुलिस की जांच में हुआ खुलासा
जांच के दौरान पुलिस को पता लगा कि मनीष यह सात पिस्टल प्रदीप को देने वाला था जबकि प्रदीप दो पिस्टल वापस मनीष को देने वाला था. पुलिस ने मनीष के एक और साथी इंद्रजीत को भी गिरफ्तार किया है.
मनीष के खिलाफ 10 मामले दर्ज
दिल्ली पुलिस का कहना है कि पूछताछ में पता लगा कि मनीष पिछले 7 सालों में 200 से ज्यादा खतरनाक अवैध हथियार दिल्ली और आसपास के गैंगस्टर को बेच चुका है. मनीष जो कि उत्तर प्रदेश के औरैया का रहने वाला है, वह मध्य प्रदेश से हथियार लाता था और दिल्ली और आसपास के गैंगस्टर को बेचा करता था. मनीष के खिलाफ इसके पहले भी 10 अपराधिक मामले दर्ज हैं.