दिल्ली में पैसों की लेन-देन को लेकर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो नाबालिग शामिल हैं. पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान 20 साल के दिलशाद के रूप में हुई है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार शाम को उसे न्यू उस्मानपुर इलाके के एक पार्क के पास घायल अवस्था में पाया गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद उसे जेपीसी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
500 रुपये को लेकर हत्या
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों ने दिलशाद से 500 रुपये छीनने की कोशिश की. जब उसने विरोध किया, तो उन्होंने उस पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हत्या की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू की.
घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालने पर तीन संदिग्धों की पहचान हुई, इसके बाद पुलिस टीम ने शास्त्री पार्क इलाके में छापेमारी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक की पहचान 18 साल के शेख प्यारे के रूप में हुई है, जबकि दो अन्य आरोपी नाबालिग हैं.
पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद हत्या में इस्तेमाल चाकू और मृतक का मोबाइल फोन बरामद कर लिया. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हत्या के पीछे की पूरी साजिश की जांच की जा रही है और आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड की भी पड़ताल की जा रही है. साथ ही, यह भी देखा जा रहा है कि क्या आरोपी पहले भी इस तरह की आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं.