दिल्ली पुलिस के 39 साल के एक हेड कांस्टेबल ने रविवार को दिवाली के मौके पर खुदकुशी कर ली. पुलिस अधिकारी ने बताया कि हेड कांस्टेबल ज्ञानेंद्र राठी ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली.
घटना दोपहर करीब 12:30 बजे की है. ज्ञानेंद्र राठी उत्तरी-पूर्वी के ब्रह्मपुरी इलाके का रहने वाला था. उसकी तैनाती दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल में थी.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के समय राठी अपने घर में पत्नी के साथ था. परिवार के अन्य सदस्य कहीं दूसरी जगह गए हुए थे. राठी ने खुदकुशी क्यों की, यह अभी साफ नहीं हो पाया है. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.