scorecardresearch
 

बहादुरी की मिसाल बनी ताइक्‍वांडो प्‍लेयर, दिल्‍ली पुलिस ने किया सम्मानित

दिल्‍ली पुलिस ने एक 19 साल की लड़की को उसकी बहादुरी और साहस के लिए सम्‍मानित किया है. राष्ट्रीय स्तर की ताइक्वांडो और वुशू खिलाड़ी ने अपने साथ छेड़छाड़ का प्रयास कर रहे एक व्‍यक्‍ति‍ का न सिर्फ मुकाबला किया बल्कि उसे पुलिस के सुपुर्द भी किया था.

Advertisement
X
दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर बीएस बस्‍सी
दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर बीएस बस्‍सी

दिल्‍ली पुलिस ने एक 19 साल की लड़की को उसकी बहादुरी और साहस के लिए सम्‍मानित किया है. राष्ट्रीय स्तर की ताइक्वांडो और वुशू खिलाड़ी ने अपने साथ छेड़छाड़ का प्रयास कर रहे एक व्‍यक्‍ति‍ का न सिर्फ मुकाबला किया बल्कि उसे पुलिस के सुपुर्द भी किया था.

Advertisement

दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने बीए फर्स्‍ट ईयर की इस छात्रा को दिल्ली पुलिस के मुख्यालय में सोमवार को प्रशस्ति पत्र दिया. इसके साथ ही उसे 10 हजार रुपये का नकद पुरस्कार भी दिया गया.

बस्सी ने इस अवसर पर कहा कि इस खिलाड़ी ने दूसरी लड़कियों के लिए एक मिसाल पेश की है. उन्होंने कहा, 'मैंने हमेशा कहा है कि लड़कियों को आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षित होना चाहिए ताकि वे अपना बचाव कर सके.'

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement