केंद्रीय खुफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो ने दिल्ली पुलिस को आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन के बारे में कुछ मिनट पहले ही आगाह किया था. सूत्रों के मुताबिक आईबी के अधिकारियों ने दिल्ली पुलिस को कहा था कि वो अपनी तैयारी पूरी रखे, क्योंकि अरविंद केजरीवाल के साथ गुजरात में जो हुआ है, उसके विरोध स्वरूप ‘आप’ कार्यकर्ता बीजेपी दफ्तर पर हंगाम करेंगे.
इस एलर्ट के बावजूद दिल्ली पुलिस नहीं जागी, जिसका नतीजा हिंसक झड़प के रूप में सामने आया. इस बात को लेकर अब गृह मंत्रालय दिल्ली पुलिस से काफी नाराज है, क्योंकि वह आम आदमी पार्टी को किसी भी तरह का राजनीतिक फायदा पहुंचाने के हक में नहीं है. इसी लिहाज से ये एलर्ट भेजा गया था, ताकि पुलिस समय रहते एक्शन लिया जाए. लेकिन, दिल्ली पुलिस ने ऐसा कुछ नहीं किया.
खुद दिल्ली पुलिस के सीनियर अधिकारी ये मान रहे हैं कि उन्हें इस बात की जानकारी थी कि आप के कार्यकर्ता प्रदर्शन करने वाले हैं. लेकिन, उन्हें ये नहीं पता था कि ये प्रदर्शन हिंसक रूप ले लेगा. अधिकारी कहते हैं कि बीजेपी दफ्तर पर पुलिस तैनात की गई थी पर कुछ ही मिनटों में 'आप' के सैकड़ों कार्यकर्ता वहां जुट गए और प्रदर्शन हिंसक हो गया.
हांलाकि पुलिस यह भी कह रही है कि उन्होंने प्रदर्शकारियों को तितर-बितर किया और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की, लेकिन इन एक्शनों से गृह मंत्रालय खुश नहीं है.