scorecardresearch
 

LSR कॉलेज की छात्राओं की शिकायत के बाद मनचलों पर पुलिस की पैनी नजर

दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज के बाहर छात्राओं की शिकायत के पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई. छात्राओं की शिकायत के बाद खासकर कॉलेज के पिछले गेट के पास पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी गई है.

Advertisement
X
पुलिस ने कॉलेज के बाहर बढ़ाई गश्त
पुलिस ने कॉलेज के बाहर बढ़ाई गश्त

Advertisement

दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज के बाहर छात्राओं की शिकायत के पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई. छात्राओं की शिकायत के बाद खासकर कॉलेज के पिछले गेट के पास पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी गई है.

दरअसल कई छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन से कॉलेज के पिछले गेट के बाहर और कॉलेज से नजदीकी मूलचंद मेट्रो स्टेशन तक मनचलों द्वारा परेशान करने की शिकायत की थी, छात्राओं के मुताबिक गेट के बाहर कुछ मनचले लड़कियों को देखकर लगातार गलत फब्तियां कसते हैं, यही नहीं, कुछ संदिग्ध तो लड़कियां का कॉलेज गेट से मेट्रो स्टेशन तक पीछा भी करते हैं. छात्राओं की मानें तो कॉलेज के पीजी से मेट्रो तक के रास्ते में सही से लाइट की सुविधा नहीं होने की वजह से मनचले ज्यादा रास्ते में होते हैं, उन्हें हमेशा कुछ गलत होने का डर लगा रहता है.

Advertisement

वहीं कॉलेज प्रशासन की मानें तो पिछले कुछ दिनों से लड़कियां लगातार कॉलेज से बाहर कुछ लड़कों की मौजूदगी की शिकायत की थी, कॉलेज प्रशासन की मानें तो वो लड़के रास्ते से गुजरी रही लड़कियों को देखकर कमेंट्स पास करते थे. जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना दिल्ली पुलिस की दी.

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजीव रंजन ने कहा कि हमने शिकायत को गंभीरता से लिया है और इलाके में पुलिस की गश्त बढ़ा दी है. साथ ही उन्होंने छात्राओं को भरोसा दिया है कि उन्हें पूरी सुरक्षा दी जाएगी, यही नहीं, उन्होंने लड़कियों से मुश्किल में होने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने की अपील की है.

Advertisement
Advertisement