scorecardresearch
 

श्रीसंत और चंदीला पर लगा मकोका, नहीं मिली जमानत

स्पॉट फिक्सिंग मामले में फंसे क्रिकेटर एस श्रीसंत और अजीत चंदीला समेत 26 आरोपियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस मामले में मकोका लगा दिया है.

Advertisement
X
एस श्रीसंत
एस श्रीसंत

स्पॉट फिक्सिंग मामले में फंसे क्रिकेटर एस श्रीसंत और अजीत चंदीला समेत 26 आरोपियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस मामले में मकोका लगा दिया है. अब सभी 26 आरोपियों के खिलाफ मकोका के तहत केस चलेगा.

Advertisement

इस बीच,  कोर्ट ने एस श्रीसंत और अजीत चंदीला की जमानत याचिका खारिज कर दी है. कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 16 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

वहीं, फिक्सिंग-सट्टेबाजी प्रकरण में गिरफ्तार किए गए बॉलीवुड अभिनेता विंदू दारा सिंह और BCCI चीफ एन श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन को जमानत मिल गई है. इनके अलावा मामले में गिरफ्तार 6 सट्टेबाजों को भी बेल मिली है.

दिल्ली पुलिस ने केस में मकोका लगाने की जानकारी कोर्ट को दे दी है.

MCOCA लगाने के बाद क्या होगा?
1. अब इस केस में पुलिस के पास चार्जशीट दाखिल करने के लिए 3 महीने की जगह 6 महीने का वक्त रहेगा.
2. सभी आरोपियों को 30 दिन के लिए पुलिस कस्टडी में रखा जा सकता है.
3. इस मामले से जुड़ी सुनवाई अब स्पेशल कोर्ट में होगी.

Advertisement

दुबई से तय होता था सट्टेबाजी का रेट
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, बेटिंग और फिक्सिंग के तार दुबई से जुड़े हैं. आरोपियों से पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ कि काली कमाई के इस खेल का मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम था. पुलिस के पास दाऊद और डॉक्टर चौटा नाम के एक शख्स के बीच फोन पर हुई बातचीत का रिकॉर्ड है. डॉक्टर चौटा दुबई से चल रहे इस फिक्सिंग रैकेट की अहम कड़ी है.

दुबई से ही हर दिन सट्टेबाजी का रेट तय होता था. खिलाड़ियों और सट्टेबाजों से पैसा वसूलने का काम भी डी कंपनी करती थी. अगर चीजें प्लान के मुताबिक नहीं हुई तो डी कंपनी अपनी ताकत का इस्तेमाल पैसा वसूलने के लिए करती थी.

गौरतलब है कि 16 मई को दिल्ली पुलिस ने आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग का खुलासा किया. इस सिलसिले में राजस्थान रॉयल्स के तीन क्रिकेटर एस श्रीसंत, अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण को गिरफ्तार किया गया. अब तक इस मामले में दिल्ली कुल 26 गिरफ्तारियां कर चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement