scorecardresearch
 

AAP के 21 विधायकों के खिलाफ चार्जशीट दाख‍िल करने की तैयारी

आम आदमी पार्टी और दिल्ली पुलिस की अदावत की कड़ी में नया मामला सामने आया है. दिल्ली पुलिस अब AAP के 21 विधायकों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में है.

Advertisement
X
सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया
सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया

आम आदमी पार्टी और दिल्ली पुलिस की अदावत की कड़ी में नया मामला सामने आया है. दिल्ली पुलिस अब AAP के 21 विधायकों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने की शुरुआत कर दी है.

इन सभी विधायकों के खिलाफ दिल्ली के किसी न किसी थाने में कोई न कोई मामला दर्ज है. अब दिल्ली पुलिस ने सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के विधायकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.

दिल्ली पुलिस जिन 21 विधायकों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में है, उनमें सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के भी नाम हैं. केजरीवाल के खिलाफ छह मामलों में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है.

इनमें से दो मामले गैर-जमानती हैं. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, महिलाओं से बदसलूकी मामले में विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी और घरेलू हिंसा के मामले में सोमनाथ भारती के खिलाफ चार्जशीट दर्ज करने की तैयारी है.

कोंडली से विधायक मनोज कुमार को एक महिला से मारपीट के पुराने मामले में दिल्ली पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. मनोज गिरफ्तार किए जाने वाले दूसरे AAP विधायक हैं.

9 जून को दिल्ली के तत्कालीन कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर को फर्जी डिग्री हासिल करने के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने बाद में पद से इस्तीफा दे दिया था. फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में हैं.

Advertisement
Advertisement