scorecardresearch
 

अशोक गहलोत के OSD को दिल्ली पुलिस का समन, फोन टैपिंग का है मामला

पुलिस सूत्र के मुताबिक, शर्मा को अपना बयान दर्ज कराने के लिए सोमवार (13 फरवरी) को दिल्ली पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. शर्मा को सीआरपीसी की धारा 41.(1) के तहत छह बार नोटिस भेजा जा चुका है.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

दिल्ली पुलिस ने जुलाई 2020 के फोन टैपिंग मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा को समन जारी किया है. पुलिस सूत्र के मुताबिक, शर्मा को अपना बयान दर्ज कराने के लिए सोमवार (13 फरवरी) को दिल्ली पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. शर्मा को सीआरपीसी की धारा 41.(1) के तहत छह बार नोटिस भेजा जा चुका है. इसके पहले लोकेश शर्मा का बयान 6 दिसंबर, 2021 और 14 मई, 2022 को दर्ज किया गया था.

Advertisement

मालूम हो कि केंद्रीय मंत्री और जोधपुर से बीजेपी सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने लोकेश शर्मा और अन्य पर फोन टैपिंग को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस ने 25 मार्च, 2021 को FIR दर्ज की थी. दरअसल, गजेंद्र सिंह शेखावत का कथित ऑडियो क्लिप, जिसमें वह राजस्थान सरकार को गिराने के लिए कांग्रेस के बागी नेताओं से बात कर रहे थे, वायरल हो गया था. 

बता दें कि 3 जुलाई, 2021 को दिल्ली हाईकोर्ट ने लोकेश शर्मा को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच से उनके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने का आदेश देकर राहत दी थी.

Advertisement
Advertisement