जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के एक छात्र के खिलाफ एक छात्रा ने वसंत कुंज थाने में छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में छात्रा की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कभी भी आरोपी छात्र की गिरफ्तारी हो सकती है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित लड़की ने लिखा है कि आरोपी ने उसे किसी काम के बहाने अपने हॉस्टल रूम में बुलाया और वहां उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा, तब उसने शोर मचा दिया. शोर सुनकर हॉस्टल का गॉर्ड और आस-पास के कुछ छात्र पहुंच गए और आरोपी को पकड़ लिया. पीड़ित लड़की का अभी बयान दर्ज होने बाकी है.
बता दें कि जेएनयू अक्सर खबरों में रहता है. इससे पहले जेएनयू में कुछ नकाबपोश छात्रों द्वारी हॉस्टल के छात्रों को पीटे जाने का मामला सामने आया था.
अदालत ने दिल्ली पुलिस से कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी
दिल्ली की एक अदालत ने जेएनयू में पांच जनवरी को हुई हिंसा के संबंध में एफआईआर दर्ज करने की मांग करने वाली याचिका पर दिल्ली पुलिस से कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है.मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट पुरुषोत्तम पाठक ने दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट में कई चीजों का उल्लेख करने के लिए कहा है.
पुलिस से पूछा गया है कि क्या शिकायतकर्ता द्वारा थाने में कोई शिकायत की गई है? अगर हां, तो क्या उक्त शिकायत पर कोई कार्रवाई की गई?
इसके अलावा पूछा गया है कि इस संबंध में कोई जांच की गई है या नहीं. अगर जांच की गई है तो जांच-पड़ताल की स्थिति क्या है?
इसके बाद पूछा गया है कि अगर कोई अपराध किया गया है, तो क्या कोई प्राथमिकी दर्ज की गई है या नहीं.
कोर्ट ने अब इस मामले को 25 मार्च को सुनवाई के लिए प्रेषित कर दिया है.
और पढ़ें- बीजेपी MP वीरेंद्र सिंह बोले- JNU को कुछ दिन के लिए बंद कर देना चाहिए
पांच जनवरी को जेएनयू में हुई थी हिंसा
पांच जनवरी को जेएनयू में हुई हिंसा के दौरान कुछ छात्रों व प्रोफेसरों के साथ मारपीट की गई थी. इन्हीं प्रोफेसरों में से एक सुचरिता सेन ने यह याचिका दायर की थी.