दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक शातिर बदमाश को एक रेस्टोरेंट में कथित एनकाउंटर के दौरान मार गिराया है. शनिवार देर रात यह एनकाउंटर राजधानी के न्यू राजेंद्र नगर इलाके में हुआ. हालांकि मारे गए बदमाश की पत्नी ने एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए पुलिस पर जानबूझ कर हत्या करने का आरोप लगाया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि धोखाधड़ी के कई केसों में आरोपी मनोज, इलाके के एक रेस्टोरेंट में खाना खाने आ रहा है.
सूचना मिलते ही एक्शन में आए स्पेशल सेल इंस्पेक्टर धर्मेंद्र अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए, लेकिन जैसी ही पुलिस टीम पर मनोज की नजर पड़ी, उसने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने बचाव में जवाबी फायरिंग की जिसमें मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया.
पुलिस उसे लेकर राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंची लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस मनोज को काफी दिनों से ढूंढ़ रही थी.