scorecardresearch
 

दिल्ली: पुलिसकर्मियों ने बुजुर्ग महिला की अर्थी को दिया कंधा, कराया अंतिम संस्कार

बुजुर्ग महिला का नाम सुधा कश्यप था जो दिल्ली के जैतपुर थाना इलाके में अपने पति और एक बेटे के साथ रहती थी. बेटे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और बुजुर्ग महिला भी बीते नवंबर महीने से बीमार चल रही थी. इनकी मौत बीती रात हो गई जिसके बाद अंतिम संस्कार करने के लिए कोई तैयार नहीं हुआ. बाद में उनके बुजुर्ग पति जैतपुर थाने पहुंचे और पुलिस से अंतिम संस्कार कराने की मदद मांगी.

Advertisement
X
पुलिसकर्मियों ने महिला की अर्थी को दिया कंधा (फोटो-तनसीम हैदर)
पुलिसकर्मियों ने महिला की अर्थी को दिया कंधा (फोटो-तनसीम हैदर)

Advertisement

  • अर्थी को कंधा देने के लिए तैयार नहीं हुए लोग
  • दिल्ली पुलिस ने पेश किया अपना मानवीय चेहरा

लॉकडाउन के दौरान दिल्ली पुलिस लगातार अपना मानवीय चेहरा पेश कर रही है. इसी कड़ी में सोमवार को साउथ ईस्ट दिल्ली के जैतपुर थाने की पुलिस टीम ने बुजुर्ग महिला के अर्थी को कंधा देकर अंतिम संस्कार करवाया.

बुजुर्ग महिला की मौत रविवार रात हो गई थी जिसके बाद कोई भी पड़ोसी उसके अंतिम संस्कार के लिए तैयार नहीं हुआ. बुजुर्ग मृतक महिला का पति थाने पहुंचा और पुलिस से मदद मांगी. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने बुजुर्ग महिला की अर्थी को कंधा देकर श्मशान घाट पहुंचाया और अंतिम संस्कार करवाया. बुजुर्ग महिला पंजाब की रहने वाली थी जो अपने पति के साथ दिल्ली के जैतपुर थाना क्षेत्र में रहा करती थी. जानकारी के अनुसार बुजुर्ग महिला का नाम सुधा कश्यप था. वह नवंबर से बीमार चल रही थी. उनके बेटे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.

Advertisement

साउथ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी आर पी मीणा ने बताया कि बुजुर्ग महिला की मौत रविवार रात हो गई थी, जिसके बाद उनके पति थाने पहुंचे और मदद मांगी. इसके बाद एसएचओ जैतपुर आनंद स्वरूप ने कॉन्स्टेबल राहुल, रविकांत, प्रवीण, सुनील और धर्मेंद्र को बुजुर्ग महिला के 66 वर्षीय पति जसपाल सिंह के साथ भेजा. पुलिसकर्मियों ने उनकी सहायता कर अंतिम संस्कार करवाया.

कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन 4.0 की घोषणा हो चुकी है. पुलिस लगातार लॉकडाउन से प्रभावित लोगों की मदद कर रही है. इसी कड़ी में दिल्ली के जैतपुर थाने की पुलिस ने बुजुर्ग महिला की मौत होने पर अर्थी को कंधा देकर अंतिम संस्कार कराया.

Advertisement
Advertisement