scorecardresearch
 

AAP कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, आशुतोष ने दिल्ली पुलिस को बताया 'निकम्मा'

आम आदमी पार्टी और दिल्ली पुलिस के बीच भिड़ंत अब और मुखर हो चली है. एक ओर पार्टी नेता दिल्ली पुलिस पर जुबानी हमला कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कार्यकर्ता सड़क पर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन पर उतर आए हैं.

Advertisement
X
AAP नेता आशुतोष की फाइल फोटो
AAP नेता आशुतोष की फाइल फोटो

आम आदमी पार्टी और दिल्ली पुलिस के बीच भिड़ंत अब और मुखर हो चली है. एक ओर पार्टी नेता दिल्ली पुलिस पर जुबानी हमला कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कार्यकर्ता सड़क पर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन पर उतर आए हैं. आनंद पर्वत हत्या मामले में मंगलवार को 'आप' कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इन्हें रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जबकि आशुतोष ने पुलिस को 'निकम्मा' बता दिया.

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने लाठीचार्ज के दौरान कई कार्यकर्ताओं की जमकर पिटाई की. दरअसल, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरीकेडिंग की थी, लेकिन 'आप' कार्यकर्ता बैरिकेडिंग पर चढ़ने लगे. ऐसे में भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठियां बरसा दी.

दूसरी ओर, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिल्ली पुलिस को 'ठुल्ला' कहे जाने के बाद अब आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने भी पुलिस के खि‍लाफ जुबानी प्रहार किया गया. आशुतोष ने कहा कि दिल्ली की पुलिस 'निकम्मी' है. उन्होंने कहा की आनंद पर्वत में दिल्ली पुलिस की कार्यवाई किसी पाप से कम नहीं है.

पुलिस कमिश्नर को याद आया दोहा
पूरे मामले पर एक बार फिर दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने बयान दिया है. मुख्यमंत्री के बयान को अफसोसजनक बताने वाले बीएस बस्सी ने अब कहा कि इंसान को निंदा करने वाले को हमेशा अपने पास रखना चाहिए.

Advertisement

दिल्ली पुलिस कमिश्नर भले ही सिर्फ दोहा सुनाकर चुप हो गए, लेकिन केजरीवाल के बयान से उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के एसएसपी बेहद दुखी हुए हैं. उन्होंने अपने विरोध एक अजीब और अनोखा तरीका भी अपनाया है.

गाजियाबाद में एसएसपी धर्मेंद्र सिंह ने एक अजीबो-गरीब फरमान जारी किया है. एसएसपी ने आदेश दिया है कि जिले के सभी पुलिस वाले एक दूसरे को 'ठुल्ला' कहकर संबोधित करे.

Advertisement
Advertisement