आम आदमी पार्टी और दिल्ली पुलिस के बीच भिड़ंत अब और मुखर हो चली है. एक ओर पार्टी नेता दिल्ली पुलिस पर जुबानी हमला कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कार्यकर्ता सड़क पर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन पर उतर आए हैं. आनंद पर्वत हत्या मामले में मंगलवार को 'आप' कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इन्हें रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जबकि आशुतोष ने पुलिस को 'निकम्मा' बता दिया.
दिल्ली पुलिस ने लाठीचार्ज के दौरान कई कार्यकर्ताओं की जमकर पिटाई की. दरअसल, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरीकेडिंग की थी, लेकिन 'आप' कार्यकर्ता बैरिकेडिंग पर चढ़ने लगे. ऐसे में भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठियां बरसा दी.
दूसरी ओर, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिल्ली पुलिस को 'ठुल्ला' कहे जाने के बाद अब आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने भी पुलिस के खिलाफ जुबानी प्रहार किया गया. आशुतोष ने कहा कि दिल्ली की पुलिस 'निकम्मी' है. उन्होंने कहा की आनंद पर्वत में दिल्ली पुलिस की कार्यवाई किसी पाप से कम नहीं है.
पुलिस कमिश्नर को याद आया दोहा
पूरे मामले पर एक बार फिर दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने बयान दिया है. मुख्यमंत्री के बयान को अफसोसजनक बताने वाले बीएस बस्सी ने अब कहा कि इंसान को निंदा करने वाले को हमेशा अपने पास रखना चाहिए.
दिल्ली पुलिस कमिश्नर भले ही सिर्फ दोहा सुनाकर चुप हो गए, लेकिन केजरीवाल के बयान से उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के एसएसपी बेहद दुखी हुए हैं. उन्होंने अपने विरोध एक अजीब और अनोखा तरीका भी अपनाया है.
गाजियाबाद में एसएसपी धर्मेंद्र सिंह ने एक अजीबो-गरीब फरमान जारी किया है. एसएसपी ने आदेश दिया है कि जिले के सभी पुलिस वाले एक दूसरे को 'ठुल्ला' कहकर संबोधित करे.