दिल्ली में महिला अपराध को काबू करने के लिए दिल्ली पुलिस ने बुधवार को 'हिम्मत व्हाट्स एप ग्रुप' और 'हिम्मत हाईक ग्रुप' लॉन्च किया है. यह सुविधा 8800001091 नंबर पर मौजूद है.
दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने कहा, 'यह एप दिल्ली पुलिस के लिए महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने की कोशिशों में वरदान साबित होगा. महिलाएं ग्रुप के नंबर को अपने स्मार्टफोन में सेव कर लें. कभी भी जरूरत पड़ने पर उस गाड़ी का नंबर, जगह और अपना नाम बताकर खुद की सुरक्षा में दिल्ली पुलिस का साथ दें.'
पुलिस ने महिला सुरक्षा के लिए लगभग डेढ़ महीने पहले 'हिम्मत एप' लॉन्च किया था. अब इसी दिशा में कदम आगे बढ़ाते हुए हिम्मत हाईक ग्रुप और व्हाट्स एप ग्रुप को लॉन्च किया गया है. यह ग्रुप एप पुलिस कंट्रोल रूम के नियंत्रण में रहेगा.