दिल्ली पुलिस और आम आदमी पार्टी की 'किचकिच' में नया अध्याय जुड़ सकता है. AAP नेता सोमनाथ भारत के शुक्रवार को ट्वीट कर पुलिस कमिश्नर को 'आरोपी' बताने के मामले में पुलिस हाईकोर्ट जा सकती है.
सोमनाथ भारती ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा था, 'दिल्ली पुलिस के कमिश्नर बीएस बस्सी अपने फायदे के लिए मेरी पत्नी को लिखित में शिकायत देने के लिए उकसाने के आरोपी हैं.' हालांकि भारती ने ये ट्वीट बाद में डिलीट कर दिया था. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस इसे कोर्ट की अवमानना के तौर पर देख रही है.
दिल्ली पुलिस ने कहा, 'भारत पुलिस कमिश्नर को आरोपी नहीं कह सकते हैं. कमिश्नर विशेषाधिकार कमेटी से पहले उत्तरदायी हैं. कोर्ट ने मामले में रोक लगा दी है. ये कोर्ट की अवमानना है.'
वहीं, सोमनाथ भारती ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से हार चुकी बीजेपी हमारी सरकार के लिए बाधा पैदा कर रही है.