पूर्वी दिल्ली में एक सफाई कर्मचारी पर कथित तौर पर हमला करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस ने बीजेपी विधायक बीजेपी विधायक अभय वर्मा की शिकायत पर एनसीआर (गैर-संज्ञेय रिपोर्ट) दर्ज की है. अपनी शिकायत में वर्मा ने आम आदमी पार्टी के दो विधायकों पर उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया है.
बता दें कि पूर्वी दिल्ली में एक सफाई कर्मचारी पर कथित रूप से हमला करने के लिए बीजेपी विधायक अभय वर्मा के खिलाफ आम आदमी पार्टी कार्रवाई की मांग कर रही थी. एमसीडी ने भी दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की.
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अमृता गुगुलोथ ने बताया, "हमें मिली शिकायत के आधार पर हमने धारा 186 (सार्वजनिक कार्यों के निर्वहन में लोक सेवक को बाधा डालना), 353 (सरकारी कर्मचारी को बर्खास्त करने से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल) के तहत मामला दर्ज किया है."
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) को लिखे एक पत्र में, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने गुरुवार को अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का अनुरोध किया था. दरअसल, नगर निकाय ने सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो का हवाला दिया, जिसमें कथित तौर पर कुछ लोगों को एमसीडी कर्मचारी को पीटते हुए दिखाया गया है.
(एजेंसी के इनपुट के साथ)