scorecardresearch
 

पंजाब पुलिस के कुछ पुलिसकर्मियों के खिलाफ दिल्ली में मामला दर्ज, ये है पूरा मामला

दिल्ली में 26 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पंजाब पुलिस ने एक पत्रकार के साथ बदसलूकी, धक्का-मुक्की और मारपीट की थी. घटना के बाद पत्रकार ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की थी.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान. -फाइल फोटो
अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान. -फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीनियर जर्नलिस्ट से पंजाब पुलिस ने की थी मारपीट
  • दिल्ली पुलिस कमिश्नर से जर्नलिस्ट ने की थी कार्रवाई की मांग

पंजाब और दिल्ली पुलिस एक मामले को लेकर आमने-सामने आ गई है. दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में पंजाब के कुछ पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि मामला पत्रकार के साथ बदसलूकी, धक्का-मुक्की और मारपीट से जुड़ा है.

Advertisement

26 अप्रैल को दिल्ली के इम्पिरियल होटल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. आरोप है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पंजाब पुलिस ने एक पत्रकार के साथ बदसलूकी, धक्का-मुक्की और मारपीट की थी, जिसके बाद उस पत्रकार ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की थी.

शिकायत पत्र में सीनियर जर्नलिस्ट की ओर से कहा गया था कि वे इंपिरियल होटल में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस को कवर करने पहुंचे थे. वे 12 बजे के बाद होटल पहुंचे जहां प्रेस कॉन्फ्रेंस होना था. 

जर्नलिस्ट ने कहा- मुझे घसीट कर मारा गया

जर्नलिस्ट की ओर से लिखे गए शिकायत पत्र में कहा गया है कि होटल पहुंचन के बाद गेट पर मुझे सिक्योरिटी के लिए तैनात पुलिसवालों ने रोका और कहा कि आप अंदर नहीं जा सकते. मैंने उनको बताया कि मैं पत्रकार हूं और कवरेज के लिए आया हूं. इसके बाद मुझे कहा गया कि आप इंतजार कीजिए, हम अंदर से पूछकर आते हैं. 

Advertisement

आरोप है कि कुछ पुलिसकर्मी एक पुलिस अधिकारी को बुला लाए. उन्होंने मेरा परिचय पूछा तो मैंने उनको बताया कि मैं पत्रकार हूं और रिपोर्टिंग के लिए आया हूं. मैंने उनको अपना पीआईबी कार्ड भी दिखाया, इसके बाद उन्होंने कहा कि आप पत्रकार नहीं है. आप अंदर नहीं जा सकते हैं. मैंने जब इसका विरोध किया तो उस अधिकारी ने पुलिस वालों से कहा कि इनको जेल में डाल दो. मैंने कहा कि आप मुझे जेल में कैसे डाल सकते हैं?

इसके बाद पंजाब के कुछ पुलिसकर्मी मुझे घसीटकर ले गए और लात-घूंसों से पिटाई भी की. उन्होंने कहा कि पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है. मुझे मानसिक आघात पहुंचा है इसलिए कार्रवाई की जाए. 

सीनियर जर्नलिस्ट की ओर से जानकारी दी गई कि मेरी पिटाई की जानकारी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी हुई लेकिन उन्होंने पुलिसकर्मियों को कोई नसीहत नहीं दी, जबकि पुलिसकर्मियों की इस करतूत के खिलाफ इन्हें बोलना चाहिए थे. 

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement