दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने 47 साल के वांटेड ड्रग्स तस्कर मोहम्मद अनवर खान को ओडिशा के कोरापुट जिले से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रविवार को जानकारी दी कि खान पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित था. यह गिरफ्तारी 12 दिसंबर को स्थानीय पुलिस के सहयोग से की गई.
डिप्टी कमिश्नर (क्राइम) संजय कुमार सैनी के अनुसार, मोहम्मद अनवर खान 2019 में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटांसेस (NDPS) एक्ट के तहत दर्ज दो प्रमुख मामलों में वांछित था. इन मामलों में कुल 1,600 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया था, और दो अलग-अलग शहरों में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
कई सालों से लोकेशन बदल रहा था आरोपी
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि खान ओडिशा के कोरापुट जिले में छिपा हुआ है. इसके आधार पर एक टीम ने प्लान बनाकर उसे गिरफ्तार किया. संजय कुमार सैनी ने बताया कि यह गिरफ्तारी ड्रग्स नेटवर्क के खिलाफ चल रही कार्रवाई में एक बड़ी सफलता है.
खान लंबे समय से फरार था और कानून से बचने के लिए बार-बार अपनी लोकेशन बदलता रहता था. पुलिस की इस कार्रवाई से ड्रग्स के खिलाफ अभियान को और मजबूती मिलने की उम्मीद है. फिलहाल दिल्ली पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.
बड़े ड्रग्स रैकेट का किया भंडाफोड़
बता दें कि अभी हाल ही में राजधानी दिल्ली में पुलिस ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया था. इस गिरोह के लोग डार्क वेब, क्रिप्टोकरेंसी और फर्जी दस्तावेजों का उपयोग कर करोड़ों रुपये की ड्रग्स की देश में तस्करी कर रहे थे. पुलिस ने इस गिरोह के मास्टरमाइंड लोकेश ढींगरा उर्फ लोकी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया था.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले तीन महीनों में इस गिरोह ने 48 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक गांजा की तस्करी की जिसकी कीमत 20-25 करोड़ रुपये आंकी गई थी, गिरोह ने बड़ी चतुराई से छोटे-छोटे पैकेट्स के जरिए ड्रग्स की तस्करी की. जांच में गिरोह के पास से 1.5 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति भी जब्त की गई थी.