scorecardresearch
 

दिल्ली में चोरी की 10 बाइकों के साथ तीन लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने बदमाशों के पास से चोरी की 12 बाइकें और 10 मोबाइल फोन बरामद किया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Advertisement
X
दिल्ली पुलिस की फाइल फोटो (IANS)
दिल्ली पुलिस की फाइल फोटो (IANS)

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने चोरी की बाइक और फोन के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. सफदरजंग हॉस्पिटल के पास पुलिस ने मंगलवार देर रात चेकिंग के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनके पास से चोरी की 12 बाइकें और 10 मोबाइल फोन बरामद किया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

गौरतलब है कि हाल के दिनों में दिल्ली में आपराधिक घटनाएं काफी तेजी से बढ़ी हैं. आए दिन किसी न किसी इलाके में घटनाएं सामने आ रही हैं.

मंगलवार को दक्षिणी दिल्ली के आलम विहार में एक बड़ी दर्दनाक घटना सामने आई जिसमें दो पत्नियों के झगड़े में परेशान हो कर एक शख्स ने दोनों की गला दबाकर हत्या कर दी. आरोपी का नाम जमशेद आलम है. पुलिस उपायुक्त चिन्मय बिस्वाल ने कहा, "दोनों की हत्या करने के बाद आलम बिहार स्थित अपने गृहनगर भाग गया था, जब तक दिल्ली पुलिस वहां पहुंची, वह वापस राष्ट्रीय राजधानी आ गया." उसे एक दोस्त से मिलने जाते समय बारा हिंदूराव इलाके में गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

अभी हाल में दिल्ली पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली के मेहरौली स्थित एक घर में कथित तौर पर अपनी पत्नी और तीन बच्चों की हत्या करने वाले शख्स को गिरफ्तार किया. आरोपी उपेंद्र शुक्ला ने कथित तौर पर अपनी पत्नी और दो बच्चों को चक्की का पत्थर काटने वाली मशीन से मार डाला, जबकि एक बच्चे की गला घोंटकर हत्या कर दी. इस भयानक हत्याकांड की जानकारी तब मिली, जब उसी घर में रहने वाली आरोपी की मां ने आरोपी के कमरे का दरवाजा खटखटाया. कई प्रयासों के बाद भी जब उसने दरवाजा नहीं खोला तो महिला ने पड़ोसियों की मदद से कमरे का दरवाजा तुड़वाया, जहां जमीन पर उन्हें खून से सनी लाशें मिलीं. पड़ोसियों ने पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी.

उधर दिल्ली के वसंत विहार इलाके के एक घर में रविवार को एक बुजुर्ग दंपति और उनकी नौकरानी का खून से लथपथ शव पाए जाने के चंद घंटों बाद शहर में बढ़ते अपराध को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली पुलिस के बीच जुबानी जंग छिड़ गई. मुख्यमंत्री ने 24 घंटे के भीतर नौ लोगों की हत्या से शहर में गंभीर अपराधों की भयावहता को लेकर दिल्ली पुलिस की निंदा की. केजरीवाल ने ट्वीट किया, "दिल्ली में तेजी से बढ़ते अपराध के कारण स्थिति भयावह होती जा रही है. वसंत विहार इलाके में एक बुजुर्ग दंपति और उनकी नौकरानी की हत्या सहित 24 घंटे के भीतर शहर में नौ लोगों की हत्या हो गई. दिल्लीवासी सुरक्षा के लिए किसका दरवाजा खटखटाएं?"

Advertisement
Advertisement