scorecardresearch
 

दिल्‍ली: लाजपत नगर लूट केस सुलझाने के करीब पुलिस, 2 लोग गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस लाजपत नगर में हुई करोड़ों की लूट के मामले को सुलझाने के बेहद की करीब पहुंच चुकी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक बिजनेसमैन राजेश कालरा के दो कर्मचारियों ने ही लूट की साजिश रची थी और लूट को अंजाम देने के लिये हरियाणा के एक गैंग को सारी जानकारियां इन दोनों कर्मचारियों ने ही मुहैया करवाई थी.

Advertisement
X
सुलझने लगा है करोड़ों की लूट का मामला
सुलझने लगा है करोड़ों की लूट का मामला

दिल्ली पुलिस लाजपत नगर में हुई करोड़ों की लूट के मामले को सुलझाने के बेहद की करीब पहुंच चुकी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक बिजनेसमैन राजेश कालरा के दो कर्मचारियों ने ही लूट की साजिश रची थी और लूट को अंजाम देने के लिये हरियाणा के एक गैंग को सारी जानकारियां इन दोनों कर्मचारियों ने ही मुहैया करवाई थी.

Advertisement

इस भेदिए ने गिरोह को राजेश कालरा के बारे में जानकारियां दी थी और ये भी बताया था कि 26 जनवरी के बाद करीब 10 करोड़ रुपये लेकर बैंक में जमा कराने के लिए ले जाया जाएगा.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक बिजनेसमैन राजेश कालरा के ये दोनों कर्मचारी उस आई-20 कार में मौजूद थे जो पैसा लेकर जा रही होंडा सिटी कार की सुरक्षा के लिये पीछे-पीछे चल रही थी. पुलिस को अब तलाश उन लुटेरों की है जिन्होंने इस लूट को अंजाम दिया और उन लुटेरों की तलाश में हरियाणा के रोहतक, सोनीपत, उत्तर प्रदेश, झज्जर, शिरडी में दिल्ली पुलिस की साउथ-इस्ट डिस्ट्रिक्ट और क्राइम ब्रांच की 12 टीमें दिन-रात छापेमारी कर रही हैं.

दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक भले ही पैसों के स्रोत और लेन-देन के बारे में अब तक कुछ भी पता ना लगा हो पर दिल्ली पुलिस लुटेरों को जल्द से जल्द पकड़ कर और लूट की रकम बरामद करके इस केस को खोलना चाहती है. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस डोजियर में इन लुटरों के कई सदस्यों के रिकोर्ड मौजूद हैं.

Advertisement

साथ-साथ ये भी पता चला है कि इन गैंगस्टरों पर हरियाणा और दिल्ली में कई संगीन मामले दर्ज हैं. पुलिस की मानें तो रॉबरी के बारे में पुलिस को अहम जानकारियां मिल चुकी हैं. लेकिन लूट की रकम की बरामदगी और लुटरों की गिरफ्तारी के लिए दबिश डाली जा रही है.

Advertisement
Advertisement