scorecardresearch
 

दिल्ली के होटलों में J-K के लोगों को रूम नहीं! Video पर दिल्ली पुलिस ने दी सफाई

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें कथित रूप से एक शख्स को जम्मू कश्मीर से होने की वजह से होटल में नहीं ठहरने दिया जा रहा है. यह घटना 22 मार्च की बताई जा रही है. जबकि वीडियो बुधवार को वायरल हुआ.

Advertisement
X
फाइल फोटो- पीटीआई
फाइल फोटो- पीटीआई
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर दिया बयान
  • 'दिल्ली पुलिस की छवि खराब करने की कोशिश हो रही'

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें दावा किया जा रहा है कि दिल्ली में एक होटल का स्टाफ एक शख्स को इसलिए रूम देने से मना कर रहा है, क्योंकि उसके पास जम्मू कश्मीर की आईडी है. इतना ही नहीं रूम नहीं देने के पीछे दिल्ली पुलिस के आदेश को वजह बताया जा रहा है. अब दिल्ली पुलिस ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने कहा, जम्मू कश्मीर के लोगों को लेकर दिल्ली पुलिस की ओर से कोई आदेश जारी नहीं किया गया है. पुलिस ने कहा, पीड़ित व्यक्ति ने बताया है कि वह उसी क्षेत्र में दूसरे होटल में रुका था. पुलिस ने कहा, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो के जरिए जानबूझकर दिल्ली पुलिस की छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. 

 


क्या है वीडियो में?

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें कथित रूप से एक शख्स को जम्मू कश्मीर से होने की वजह से होटल में नहीं ठहरने दिया जा रहा है. यह घटना 22 मार्च की बताई जा रही है. जबकि वीडियो बुधवार को वायरल हुआ. 

 

उधर, जम्मू-कश्मीर छात्र संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता नासिर खुहमी ने वीडियो शेयर करते हुए कहा, यह घटना द कश्मीर फाइल्स फिल्म का असर है.  उन्होंने लिखा, द कश्मीर फाइल्स फिल्म का असर दिखने लगा है. दिल्ली के होटल कश्मीरी युवक को ठहराने से मना कर रहे हैं. इसके बावजूद उसपर सभी दस्तावेज हैं. क्या कश्मीरी होना अपराध है. 

Advertisement

वहीं, इस वीडियो के वायरल होने के बाद OYO ने अपनी लिस्ट से होटल को हटा दिया है. 


 

Advertisement
Advertisement