scorecardresearch
 

'ड्रेनेज सिस्टम की जिम्मेदारी किसकी?' राजेंद्र नगर हादसे के बाद दिल्ली पुलिस ने MCD को भेजा नोटिस

दिल्ली में ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर की लाइब्रेरी में हादसे के बाद एमसीडी एक्शन में है. इस बीच दिल्ली पुलिस ने एमसीडी को एक नोटिस जारी किया है और पूछा है कि नगर निगम बताए कि राजेंद्र नगर इलाके में ड्रेनेज सिस्टम की जिम्मेदारी किसकी थी, और ये कि क्या बाहर किसी को ठेके पर भी काम दिया गया था?

Advertisement
X
Rau’s IAS हादसा (फाइल फोटो)
Rau’s IAS हादसा (फाइल फोटो)

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राउज आईएएस कोचिंग हादसे को लेकर दिल्ली पुलिस ने एमसीडी को नोटिस भेजा है. दिल्ली पुलिस ने पूछा कि ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में ड्रेनेज सिस्टम की जिम्मेदारी किस अफसर की है. नोटिस में यह भी पूछा गया है कि इलाके में साफ-सफाई का काम कौन देखता है? क्या क्षेत्र में ठेके पर भी किसी को काम दिया गया था? दिल्ली पुलिस ने इससे जुड़े डॉक्यूमेंट्स एमसीडी से मांगे हैं.

Advertisement

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) विभिन्न संपत्तियों में अवैध संचालन को रोकने के लिए कई कार्रवाई कर रही है. एमसीडी ने सोमवार को शाम 4 बजे तक कुल 4 संपत्तियों को सील किया है, जहां 14 कोचिंग संस्थान या ऑफिस बेसमेंट में अवैध रूप से चल रहे थे. इसी तरह के उल्लंघन की वजह से 4 अन्य संपत्तियों को सील करने की प्रक्रिया चल रही है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली IAS कोचिंग हादसे के बाद राजेंद्र नगर में बुलडोज़र एक्शन शुरू, देखें तस्वीरें

लाइब्रेरी और जिम को भेजा गया नोटिस

दक्षिण पटेल नगर और रंजीत नगर में लाइब्रेरी या जिम वाले 6 बेसमेंट को उचित अनुमति के बिना संचालन के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. वहीं सोमवार को सुबह से ही जेसीबी मशीनों की मदद से अवैध अतिक्रमण, विशेष रूप से कोचिंग सेंटरों के सामने रैंप को ध्वस्त किए जा रहे हैं. इन अवैध गतिविधियों की निगरानी में लापरवाही की वजह से दो अधिकारियों को उनके पदों से निलंबित या बर्खास्त भी कर दिया गया है.

Advertisement

बेसमेंट की लाइब्रेरी में अचानक भर गया पानी

राजेंद्र नगर कोचिंग हादसे के बाद से एमसीडी बेसमेंट में चल रहे लाइब्रेरी, जिम या ऑफिस का पता लगाया जा रहा है. जहां भी अवैध संचालन का पता चल रहा है, वहां एमसीडी अधिकार कार्रवाई करते हुए सील कर रहे हैं. बीते दिन राउज आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में स्थित लाइब्रेरी में कई स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन भारी बारिश की वजह से यहां अचानक नाले और बारिश का पानी भर गया.

यह भी पढ़ें: 'शराब नीति के सूत्रधार हैं अरविंद केजरीवाल...,' जमानत पर दिल्ली HC ने फैसला सुरक्षित रखा

तीन स्टूडेंट्स ने हादसे में गंवाई जान

बेसमेंट में अचानक पानी पानी भरने की वजह से कई स्टूडेंट तो वहां से भागने और अपनी जान बचाने में कामयाब रहे लेकिन दिल्ली पुलिस की तरफ से स्पष्ट किया गया है कि हादसे में तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई. इस हादसे के बाद से बेसमेंट वाली गतिविधियों पर खासतौर पर एक्शन लिया जा रहा है और अवैध गतिविधियों को सील किया जा रहा है.

हादसे के तीन बाद एक कैंडिडेट ने की थी शिकायत

राउज आईएएस कोचिंग सेंटर में पढ़ाई करने वाली एक आईएएस एसपिरेंट कनिष्का तिवारी ने कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन छात्रों की मौत की दुखद घटना से तीन दिन पहले 24 जुलाई को दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को शिकायत दर्ज कराई थी. अपनी शिकायत में उन्होंने क्षेत्र में जलभराव की समस्या को उजागर किया था. शिकायत दर्ज करने के बाद, कनिष्का तिवारी को पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से कन्फर्मेशन भी दिया गया कि उनकी शिकायत आगे एमसीडी तक फॉर्वर्ड की कर दी गई है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement