scorecardresearch
 

अमित शाह के आवास पर प्रदर्शन की इजाजत नहीं, पुलिस ने खारिज की AAP नेताओं की मांग

आम आदमी पार्टी के नेताओं को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उप राज्यपाल अनिल बैजल के आवास के सामने प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं मिली है. दिल्ली पुलिस प्रदर्शन करने की मांग को खारिज कर दिया है. आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा ने पत्र लिखकर दिल्ली पुलिस से इजाजत मांगी थी.

Advertisement
X
दिल्ली पुलिस ने AAP के अनुरोध को ठुकराया (फाइल फोटो-PTI)
दिल्ली पुलिस ने AAP के अनुरोध को ठुकराया (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली पुलिस ने AAP के अनुरोध को ठुकराया
  • राघव चड्ढा और आतिशी ने लिखा था ये पत्र
  • गृहमंत्री के घर के सामने प्रदर्शन की मांगी थी परमिशन

आम आदमी पार्टी के नेताओं को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उप राज्यपाल अनिल बैजल के आवास के सामने प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं मिली है. दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन करने की मांग को खारिज कर दिया है. आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा ने पत्र लिखकर दिल्ली पुलिस से इजाजत मांगी थी.

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने राघव चड्ढा के पत्र को, जिसमें उन्होनें अमित शाह के घर प्रदर्शन करने की इजाजत मांगी थी, उसे रिजेक्ट कर दिया है. दिल्ली पुलिस ने कोरोना का हवाला देते हुए उनकी मांग को खारिज कर दी है.

पुलिस ने कहा कि कोरोना के चलते नई दिल्ली इलाके में 144 धारा लागू है. दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी को भी उपराज्यपाल अनिल बैजल के आवास के सामने प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी है.

आम आदमी पार्टी के चार नेताओं ने गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के उप राज्यपाल के आवास के सामने प्रदर्शन की इजाजत मांगी थी. लेकिन दिल्ली पुलिस ने इस सभी की रिक्वेस्ट को रिजेक्ट कर दिया है. सूत्रों ने बताया कि इसके पहले बीजेपी नेताओं ने आम आदमी पार्टी के नेताओं के घर प्रदर्शन की जब इजाजत मांगी थी, तब भी उसकी परमिशन नहीं दी गई थी.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

बता दें कि दिल्ली में तीनों नगर निगम के मेयर फंड को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर कई दिनों से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी देखते हुए आम आदमी पार्टी के नेताओं ने उपराज्यपाल अनिल बैजल और गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर प्रदर्शन के लिए दिल्ली पुलिस से इजाजत मांगी थी. जिसे दिल्ली पुलिस ने खारिज कर दिया है. 


 

Advertisement
Advertisement