scorecardresearch
 

26 जनवरी हिंसा: बुराड़ी इलाके में उपद्रव करने वालों की पुलिस ने जारी की तस्वीर

पुलिस ने बुराड़ी इलाके में हुई हिंसा के संबंध में 24 तस्वीरें जारी की हैं. इन तस्वीरों में आरोपी लाठी ठंडे लिए और तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं. ये तस्वीरें नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट की SIT ने मोबाइल वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के जरिए तैयार की गई हैं. 

Advertisement
X
दिल्ली पुलिस ने आरोपियों की तस्वीर जारी की है.
दिल्ली पुलिस ने आरोपियों की तस्वीर जारी की है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली पुलिस ने जारी की 24 तस्वीरें
  • बुराड़ी पुलिस स्टेशन में भी दर्ज हुआ था मामला
  • दिल्ली पुलिस पहले भी जारी कर चुकी है तस्वीर

कृषि कानून के विरोध में बीते 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च के दौरान हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने धरपकड़ तेज कर दी है. इसी क्रम में दिल्ली पुलिस ने इस दिन बुराड़ी इलाके में हुई हिंसा में शामिल आरोपियों की तस्वीर जारी कर दी है.

Advertisement

दरअसल, 26 जनवरी को मुकरबा चौक से आउटर रिंग रोड होते हुए आईटीओ की तरफ जाने के दौरान किसान ट्रैक्टर रैली में शामिल लोगों ने बुराड़ी इलाके में रोके जाने पर  सुरक्षा बलों के जवानों पर हमला कर दिया था.इस हमले में पुलिस व सुरक्षा बल के जवान भी घायल हुए थे.  इस संबंध में बुराड़ी थाने में एफआईआर भी दर्ज की गई थी. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों की फोटो जारी की है.

पुलिस ने बुराड़ी इलाके में हुई हिंसा के संबंध में 24 तस्वीरें जारी की हैं. इन तस्वीरों में आरोपी लाठी ठंडे लिए और तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं. ये तस्वीरें नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट की SIT ने मोबाइल वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के जरिए तैयार की हैं.

  दिल्ली पुलिस ने हिंसा की घटना सामने आने के बाद से दिल्ली की आम जनता और पत्रकारों से गणतंत्र दिवस के दौरान हुई हिंसा के साक्ष्य देने की अपील की थी.पुलिस ने कहा था कि हिंसा से जुड़ी फोटो, वीडियो या फिर बयान दिल्ली पुलिस के पास जमा कराए जाएं. पुलिस ने कहा था कि साक्ष्य देने वाले लोगों की पहचान गुप्त रखी जाएगी.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले नेशनल फॉरेंसिक साइंस एक्सपर्ट के जरिए क्राइम ब्रांच की SIT ने हजारों वीडियो की जांच के बाद 25 तस्वीरें जारी की थीं. इसमें एक लाख के इनामी दीप सिद्धू की तस्वीरें भी थीं. 26 जनवरी को लाल किले में हुई हिंसा की जांच क्राइम ब्रांच की SIT कर रही है. SIT ने नेशनल फॉरेंसिक साइंस एक्सपर्ट के जरिए कई वीडियो और तस्वीरों को एग्जामिन करके लाल किले में तांडव करने वाले इन लोगों का फोटो ग्रैब तैयार किया था. 

 

Advertisement
Advertisement