दिल्ली पुलिस ने कुख्यात आतंकियों के पोस्टर जारी किए हैं. ये आतंकी इंडियन मुजाहिदीन और खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के हैं.
पुलिस ने इंडियन मुजाहिदीन के तीन मॉड्यूल्स मध्यप्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र के आतंकवादियों की तस्वीर जारी की है. खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस को पता लगा है कि दिल्ली में कुछ आतंकी घुस चुके हैं.
15 अगस्त को लेकर दिल्ली पुलिस पहले ही सतर्क थी, उसके बाद जब पुलिस को इनपुट मिला तो पुलिस और सतर्क हो गई है. इसके अलावा जिस तरह से पंजाब, जम्मू और कश्मीर में आतंकी हमले हुए हैं, उसके बाद पुलिस किसी तरह से लापरवाही बरतने की स्थिति में नहीं है. पुलिस ने जिन आतंकियों के पोस्टर जारी किए हैं, उनमे इंडियन मुजाहिदीन के रियाज भटकल औए फैयाज कागजी बेहद महत्वपूर्ण हैं.