पुलिस की मुस्तैदी के कारण बची मासूम बच्चे की जान
पुलिस ने 6 साल के बच्चे को नाले में डूबने से बचाया
दिल्ली पुलिस की मुस्तैदी की वजह से 6 साल के एक मासूम बच्चे की जान बच गई. घटना दिल्ली के नरेला इलाके की है. आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के इस इलाके में पुलिस ने 6 साल के बच्चे को नाले में डूबने से बचा लिया. बच्चे के बारे में उसके परिवार को भी जानकारी नहीं थी कि वह नाले में गिर गया है. नाला करीब 10 फीट गहरा था.
हेड-कांस्टेबल नरेंद्र और हेड-कांस्टेबल योगेंद्र 4 अगस्त को इलाके में गश्त कर रहे थे. दोनों स्पेशल स्टाफ आउट नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट मैं तैनात थे. दोनों पुलिसकर्मी नाले के पास गश्त कर रहे थे कि तभी उन्हें एक बच्चा गहरे नाले में गिरा हुआ मिला. दोनों पुलिसकर्मी सीमेंट का स्लैब तोड़कर नाले में घुसे और बच्चे को बचा लिया. बच्चे का नाम विनीत बताया जा रहा है.
बता दें कि बीते जुलाई महीने में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भी ऐसी ही एक घटना घटी थी. 14 साल का एक लड़का नाले में गिर गया था. लड़के को बचाने के लिए दिल्ली से NDRF की टीम बुलाई गई थी.
वहीं मुंबई के गोरेगांव इलाके में एक मासूम भी ऐसे ही हादसे का शिकार हो गया था. गोरेगांव के अंबेडकर चौक इलाके में रहने वाला मासूम दिव्यांश नाले में गिर गया था.