scorecardresearch
 

दिल्ली पुलिस ने चोरी की घटना का किया खुलासा, 2 गिरफ्तार

दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में बीते दिनों चोरों ने चोरी की एक वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुटी थी. वहीं, अब पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए चोरी का खुलासा भी कर दिया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

दिल्ली पुलिस ने चोरी के एक मामले को सुलझाने का दावा किया है. मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 30 लाख रुपये मूल्य के चोरी हुए सोने और चांदी के आभूषण बरामद किए हैं. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Virat Kohli: आयुष बदोनी की कप्तानी में खेलेंगे विराट कोहली... ऋषभ पंत बाहर, रणजी ट्रॉफी के लिए दिल्ली टीम का ऐलान

22 जनवरी को चोरी की घटना को दिया था अंजाम

पुलिस के अनुसार घटना 22 जनवरी को आनंद पर्वत इलाके में हुई. जहां एक घर से सोने और चांदी के आभूषण चोरी हो गए. अधिकारी ने बताया कि पुलिस की एक टीम ने 26 जनवरी को अर्जुन (23) और दिनेश (40) को पकड़ा.

अर्जुन के पास से चोरी की गई सोने की चेन बरामद की गई, जबकि दिनेश की मोटरसाइकिल से शेष आभूषण बरामद किए. पूछताछ के दौरान दोनों ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने साथी प्रशांत, जो एक फैक्ट्री मालिक और शिकायतकर्ता का बचपन का दोस्त है, के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई थी.

यह भी पढ़ें: दिल्ली हाईकोर्ट ने दी खुदकुशी करने वाले शख्स के शुक्राणु संरक्षित करने की अनुमति, जानें वजह

Advertisement

पूछताछ में हो सकते हैं कई बड़े खुलासे

पुलिस दावा कर रही है कि आरोपियों से पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. आपको बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब पुलिस ने इस तरह का खुलासा किया है. पुलिस इससे पहले भी इस तरह के चोरी के मामलों का खुलासा कर चुकी है. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement