scorecardresearch
 

दिलशाद कॉलोनी के लोगों से पुलिस ने कहा, चोरों से खुद करें सामान की सेफ्टी

'आपके लिये आपके साथ सदैव' यह दिल्ली पुलिस का नारा है. पर लगता है कि दिल्ली पुलिस दिलशाद कॉलोनी के लोगों के साथ नहीं है, तभी तो चोरों के कहर से त्रस्त इस इलाके को पुलिस ने भगवान भरोसे छोड़ दिया है.

Advertisement
X
दिलशाद गार्डन
दिलशाद गार्डन

'आपके लिये आपके साथ सदैव' यह दिल्ली पुलिस का नारा है. पर लगता है कि दिल्ली पुलिस दिलशाद कॉलोनी के लोगों के साथ नहीं है, तभी तो चोरों के कहर से त्रस्त इस इलाके को पुलिस ने भगवान भरोसे छोड़ दिया है.

Advertisement

उत्तर पूर्वी दिल्ली का ये इलाका चोरों के कहर से परेशान है. चोर यहां आए दिन इनवर्टर, बैटरी, पानी की मोटर, गाड़ियों पर हाथ साफ कर रहे हैं. जुलाई के महीने में ही चोरी की 10 से 15 वारदात हो चुकी है, लेकिन पीड़ित परिवारों का आरोप है कि जब चोरी की रिपोर्ट लिखवाने थाने जाते हैं तो उन्हें जवाब मिलता है कि अपने इलाके की सुरक्षा खुद करें.

इलाके के लोग इकट्ठा होकर भी जब थाने गए तो उन्हें भी पुलिस ने यही सलाह दी कि गार्ड रखें, सीसीटीवी लगवाएं और सुरक्षा के लिये दिल्ली पुलिस पर निर्भर ना रहें.

Advertisement
Advertisement