scorecardresearch
 

क्या हुआ जब छापेमारी के लिए केजरीवाल के घर पहुंची पुलिस?

आप ने सीएम आवास पर दिल्ली पुलिस की छापेमारी को केन्द्र सरकार की तानाशाही का नतीजा बताया है. आप ने कहा कि राज्यों में विपक्षी दलों की सरकारों के खिलाफ दमनकारी रवैये के विरोध में आप कार्यकर्ता कल देशव्यापी आंदोलन करेंगे.

Advertisement
X
केजरीवाल के घर पर दिल्ली पुलिस की टीम
केजरीवाल के घर पर दिल्ली पुलिस की टीम

Advertisement

दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ आम आदमी पार्टी विधायकों की कथित बदसलूकी के मामले में दिल्ली पुलिस की टीम ने शुक्रवार की सुबह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर छापेमारी की.

पढ़िए छापेमारी के दौरान क्या-क्या हुआ

- सुबह 11:35 बजे, एडिशनल डीसीपी के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस की टीम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास पर पहुंची. इस टीम में फोरेंसिक एक्सपर्ट्स के अलावा 10 से अधिक पुलिसकर्मी भी शामिल थे.

- जांच को लेकर गेट पर मौजूद सिक्योरिटी को भी बता दिया गया था. पुलिस ने वहां पहुंचकर केजरीवाल के कर्मचारियों को कमरे से बाहर निकलने को कहा.

- 12:25 बजे, सीएम केजरीवाल वहां से निकल गए. इससे पहले करीब 50 मिनट तक, अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में दिल्ली पुलिस ने सीएम निवास की तलाशी ली.

- दोपहर 1:15 बजे, फोरेंसिक एक्सपर्ट्स वहां से रवाना हो गए.

Advertisement

- दोपहर 1:38 बजे सीएम आवास पर तलाशी के लिए पहुंची टीम भी वहां से बाहर आ गई. उत्तर दिल्ली के अतिरिक्त डीसीपी हरिंद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने 40-42 तक सीसीटीवी फुटेज देखे.

- उन्होंने कहा कि फोरेंसिक टीम ही यह बता सकती है कि सीसीटीवी फुटेज से छेड़छाड़ की गई है या नहीं.

- डीसीपी ने बताया कि वहां 21 कैमरे लगे हुए थे, जिसमें से 14 काम कर रहे थे और 7 बंद पड़े थे. हालांकि, जिस कमरे में कथित तौर पर मुख्य सचिव पर हमला हुआ वहां एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है.

इधर, आप ने सीएम आवास पर दिल्ली पुलिस की छापेमारी को केन्द्र सरकार की तानाशाही का नतीजा बताया है. आप ने कहा कि राज्यों में विपक्षी दलों की सरकारों के खिलाफ दमनकारी रवैये के विरोध में आप कार्यकर्ता शनिवार को देशव्यापी आंदोलन करेंगे.

Advertisement
Advertisement