दिल्ली पुलिस ने नकली नोटों की तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, उसके पास से लगभग 2 लाख रुपये के नकली नोट भी बरामद हुए हैं. यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी की पहचान 42 साल के विकास भारद्वाज के रूप में हुई है, जो पहले भी नकली करेंसी और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामलों में शामिल रह चुका है.
लखनऊ में भी पहले पकड़ा जा चुका था आरोपी
पुलिस के अनुसार, विकास भारद्वाज का नाम लखनऊ में दर्ज एक नकली नोट के मामले में पहले भी सामने आ चुका है. इसके अलावा, दिल्ली के शाहबाद डेयरी थाने में दर्ज हत्या की कोशिश के एक मामले में भी उसका नाम शामिल है.
पुलिस को बुधवार को गुप्त सूचना मिली थी कि नकली करेंसी के रैकेट का एक सदस्य उत्तर-पश्चिम दिल्ली के नयाबांस इलाके में बस स्टैंड पर नकली नोटों की बड़ी खेप पहुंचाने वाला है.
सूचना के आधार पर पुलिस ने एक टीम का गठन किया, जिसने बताए गए स्थान पर जाल बिछाकर आरोपी विकास भारद्वाज को पकड़ लिया. पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर उसके बैग से 500 रुपये के 399 नकली नोट बरामद किए गए, जिनकी कुल कीमत लगभग 2 लाख रुपये है. इसके बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया.
संभावित ठिकानों का पता लगा रही पुलिस
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है ताकि नकली करेंसी रैकेट के अन्य सदस्यों और इस अवैध गतिविधि के नेटवर्क का पता लगाया जा सके. पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य संभावित ठिकानों और लोगों की जानकारी इकट्ठा कर रही है.
इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि ऐसे अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि नकली नोटों की समस्या पर काबू पाया जा सके.