दिल्ली के रिठाला से आम आदमी पार्टी के विधायक महेंद्र गोयल और उनके स्टाफ को दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है. कुछ दिन पहले साउथ दिल्ली पुलिस ने जिन बंग्लादेशियों को पकड़ा था, उसके पास फर्जी दस्तावेज मिले थे, उसी मामले में पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया है.
पुलिस ने बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ दिल्ली में अभियान चलाया था जिसमें पकड़े गए कुछ बांग्लादेशियों के पास से फर्जी दस्तावेज मिले थे. इसी मामले में पूछताछ के लिए AAP विधायक और उनके स्टाफ से पूछताछ होगी. बांग्लादेशियों से जो दस्तावेज बरामद हुए हैं, उनमें गोयल के हस्ताक्षर और मुहर मिली है.
पुलिस ने पकड़े 5 बांग्लादेशी नागरिक
महेंद्र गोयल को पूछताछ के लिए 5:30 बजे साउथ दिल्ली ऑफिस बुलाया गया है. दिल्ली पुलिस के सीनियर अफसर उनसे पूछताछ करेंगे. कुछ दिनों पहले दिल्ली पुलिस ने बांग्लादेशी घुसपैठियों पर बड़ी कार्रवाई की थी. पुलिस ने अवैध रूप से रहने वाले 5 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा और वापस भेज दिया था. द्वारका पुलिस ने बताया कि पांचों बांग्लादेशी नागरिकों को डिपोर्ट कर दिया है. पकड़े गए लोगों में एक महिला समेत दो बच्चे शामिल थे.
झुग्गी वाले इलाकों में वेरिफिकेशन कर रही पुलिस
द्वारका डीसीपी ने जानकारी दी थी कि अब तक 500 लोगों का वेरिफिकेशन किया जा चुका है. डीसीपी अंकित कुमार ने बताया कि उनकी टीम इलाके में कई जगहों पर वेरिफिकेशन कर रही है. खासतौर पर जो झुग्गी के इलाके में रहते हैं या जहां पर घनी आबादी है, वहां जांच अभियान चलाया जा रहा है और अवैध रूप से रह रहे लोगों की पहचान की जा रही है.
पुलिस को मिले फर्जी दस्तावेज
लगातार वेरिफिकेशन के बीच 1 जनवरी 2025 को द्वारका जिला पुलिस को पता चला कि कुछ संदिग्ध इलाके में घूम रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने उनको रोका और उनके डॉक्यूमेंट की जांच की. इस दौरान पता चला कि उनके पास जो भी डॉक्यूमेंट थे, वह अवैध थे और वो सभी बांग्लादेश के रहने वाले थे, जो यहां गलत तरीके से रह रहे थे. दरअसल, अवैध तरीके से दिल्ली में रह रहे बांग्लादेशी लोगों के खिलाफ कार्रवाई चल रही है.