scorecardresearch
 

दिल्ली पुलिस ने शुरू किया कम्यूनिटी पोर्टल, लोगों को मिलेंगे क्राइम अपटडेट

लोगों से सीधे जुड़ने के लिए दिल्ली पुलिस ने ऑनलाइन कम्यूनिटी की शुरुआत की है. इसके जरिए पुलिस लोगों को उनके इलाके की कानून व्यवस्था की जानकारी देगी. साथ ही लोगों को सुरक्षा के टिप्स भी दिए जाएंगे.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

लोगों से सीधे जुड़ने के लिए दिल्ली पुलिस ने ऑनलाइन कम्यूनिटी की शुरुआत की है. इसके जरिए पुलिस लोगों को उनके इलाके की कानून व्यवस्था की जानकारी देगी. साथ ही लोगों को सुरक्षा के टिप्स भी दिए जाएंगे.

Advertisement

दिल्ली में रहने वाले सभी लोग अपने अपने जिले की कम्यूनिटी से जुड़ सकते हैं. इसके लिए उन्हें www.localcircles.com पर जाकर अपनी कम्यूनिटी का इंविटेशन कोड डालकर साइन इन करना होगा.

जिलों के इंविटेशन कोड-
नई दिल्ली- DELHIPOLICE
सेंट्रल दिल्ली- CDELHIPOLICE
ईस्ट दिल्ली- EDELHIPOLICE
वेस्ट दिल्ली- WDELHIPOLICE
नॉर्थ दिल्ली- NDELHIPOLICE
साउथ दिल्ली- SDELHIPOLICE
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली- NEDELHIPOLICE
नॉर्थ वेस्ट दिल्ली- NWDELHIPOLICE
साउथ ईस्ट दिल्ली- SEDELHIPOLICE
साउथ वेस्ट दिल्ली- SWDELHIPOLICE
आउटर दिल्ली-ODELHIPOLICE

पोर्टल जरिए लोग सीधे दूसरे लोगों और दिल्ली पुलिस से जुड़ सकते हैं. लोग अपनी कम्यूनिटी की कानून व्यवस्था पर अपनी राय दे सकते हैं. साथ ही अपने इलाके के बारे में कई जानकारी इकट्ठा कर सकते हैं और शेयर कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement