पत्नी के साथ घरेलू हिंसा करने वाले सोमनाथ भारती के खिलाफ दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने मोर्चा खोल दिया है. माकन ने कहा है कि जिस तरह के आरोप सोमनाथ भारती के खिलाफ उनकी पत्नी ने लगाए हैं वो दुर्भाग्यपूर्ण हैं. पुलिस को इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए.
माकन ने ट्वीट कर कहा कि पुलिस को सोमनाथ भारती की पत्नी को सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए. इसके साथ ही अगर आरोप सही पाए जाते हैं, तो कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.
Delhi Police shld provide security for Somnath Bharti's wife-
Kejriwal shld immediately fill vacant Lokayukta to enquire other complaints.
— Ajay Maken (@ajaymaken) June 11, 2015
उन्होंने कहा कि तत्काल प्रभाव से कदम उठाने के लिए मैं दिल्ली महिला आयोग को बधाई देना चाहूंगा. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने लोकायुक्त के पद को भरने की मांग की थी, लेकिन अभी तक इस बारे कोई कदम नहीं उठाया गया है.
फर्जी डिग्री विवाद पर बोलते हुए उन्होंने कहा, 'जितेंद्र तोमर पर लगे आरोपों की जांच लोकायुक्त के द्वारा होनी चाहिए. इसमें देरी क्यों हो रही है?' उन्होंने कहा, 'जबसे जितेंद्र तोमर का मामला सामने आया है. केजरीवाल ने चुप्पी साध ली है. हम उम्मीद करते हैं केजरीवाल कम से कम अपने मंत्रियों के बारे में बोलेंगे.
गौरतलब है कि घरेलू हिंसा के मामले में दिल्ली महिला आयोग ने AAP विधायक सोमनाथ भारती को समन भेजा है. सोमनाथ पर उनकी पत्नी लिपिका भारती ने मारपीट का आरोप लगाया है.
लिपिका भारती ने महिला आयोग में अपने पति सोमनाथ भारती के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद आयोग ने नोटिस जारी किया. आयोग ने 26 जून तक उनसे जवाब मांगा है.