scorecardresearch
 

दिल्ली: बहन से दोस्ती पर भाई ने जताई आपत्ति, विवाद बढ़ा तो ले ली शख्स की जान

पहले इस हत्या को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही थी. हालांकि, पुलिस ने साफ कर दिया कि इस हत्या में धर्म को लेकर कोई विवाद नहीं था.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली के रघुबीर नगर में हत्या का मामला पुलिस ने सुलझाया
  • शाहलाम और लाडला नाम के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

दिल्ली के रघुबीर नगर में डब्लू सिंह नाम के शख्स की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. डब्लू सिंह की हत्या के आरोप में पुलिस ने शाहलाम और लाडला नाम के दो युवकों को गिरफ्तार किया है. 

Advertisement

पहले इस हत्या को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन पुलिस ने साफ कर दिया की इस हत्या में धर्म को लेकर कोई विवाद नहीं था.

दरअसल बीते दिनों दिल्ली के रघुबीर नगर में डब्लू सिंह नाम के व्यक्ति की हत्या हो गई थी. जांच में सामने आया कि हत्या के आरोपी लाडला उर्फ फरान की बहन से डब्लू की दोस्ती थी, जो उसे पसंद नहीं था. इसी वजह से डब्लू और लाडला के बीच कई दिनों से तनातनी चल रही थी.

डब्लू और हत्या का आरोपी लाडला एक ही इलाके में रहते थे. डब्लू जहां मीट की दुकान पर काम करता था, वहीं लाडला नेल पेंट का काम सीख रहा था. बहन से डब्लू की बढ़ती दोस्ती देखकर लाडला ने उसे (अपनी बहन) गांव भेज दिया, लेकिन फिर भी विवाद कम नहीं हुआ.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, घटना वाले दिन लाडला अपने साथी शाहलाम के साथ डब्लू से बात करने पहुंचा, लेकिन वहां झगड़ा शुरू हो गया. इसी दौरान दोनों ने डब्लू सिंह के गले पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. डब्लू सिंह की वहीं मौत हो गई.

पुलिस ने इस हत्याकांड को लेकर बताया कि आरोपी और मृतक दोनों बालिग है. लड़की को पहले ही गांव भेज दिया गया था, जिससे अभी संपर्क नहीं हो पाया है.

ये भी पढ़ें:


 

Advertisement
Advertisement